रायपुर में ED के राडार पर आए IAS अबलंगन का ज़िक्र ED के चालान में भी था, CM बघेल ने बयान दोहराया - डराने के लिए कार्यवाही

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में ED के राडार पर आए IAS अबलंगन का ज़िक्र ED के चालान में भी था, CM बघेल ने बयान दोहराया - डराने के लिए कार्यवाही

Raipur. प्रवर्तन निदेशालय ने आज तड़के आईएएस दंपत्ति समेत राज्यमंत्री मंत्री दर्जा प्राप्त निगम अध्यक्ष, कोयला ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायी और कोल वाशरी से जुड़े एक संचालक के यहाँ दबिश दी है। पंक्तियों के लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है। इन छापों के साथ अब ईडी के राडार में भारतीय प्रशासनिक सेवा से जूड़े चार अधिकारी में आ चुके हैं। जिनमें से एक समीर बिश्नोई न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल में निरुद्ध हैं।





तड़के सात बजे एक साथ कई जगहों पर दबिश

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तड़के सात बजे के आसपास आईएएस अधिकारियों की शासकीय कॉलोनी देवेंद्र नगर, शंकर नगर, एश्वर्या किंगडम , अशोक टावर और स्वर्णभुमि ईलाको में दबिश दी। यह कार्यवाही केवल रायपुर तक सीमित नहीं है। ईडी की टीम भिलाई बिलासपुर में भी कार्यवाही कर रही है।प्रवर्तन निदेशालय की टीम आईएएस दंपत्ति अंबलंगन,बीज विकास निगम के अध्यक्ष ( राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त)अग्नि चंद्राकर,ट्रांसपोर्टर विपुल पटेल,व्यवसायी स्वतंत्र जैन के यहाँ कार्यवाही कर रही है। सुबह से शुरु यह कार्यवाही अब भी जारी है।





IAS अंबलंगन का ज़िक्र ED की चार्जशीट में है

 ED की चार्जशीट जो कि, इस मामले में पूर्व में गिरफ़्तार और निलंबित IAS समीर बिश्नोई, कोल व्यवसायी सुनील अग्रवाल,कोल घोटाला मामले के किंगपिंग सूर्यकांत तिवारी और लक्ष्मीकान्त तिवारी के खिलाफ रायपुर कोर्ट में पेश की गई है। उसके पृष्ठ क्रमांक 60 से लेकर 68 तक में कई जगहों पर IAS अबलंगन का ज़िक्र है।ईडी ने जो चार्जशीट रायपुर कोर्ट को सौंपी है उसमें 11 जून 2021 के कॉल रिकॉर्डिंग की इनस्क्रिप्ट है। इस इनस्क्रिप्ट में तीन किरदार के बीच बातचीत का दावा है। ईडी के अनुसार इसमें प्रीति बिश्नोई ( समीर बिश्नोई की पत्नी), समीर बिश्नोई ( निलंबित IAS ) और सूर्यकांत तिवारी के बीच संवाद है। इस संवाद में अबलंगन पी का ज़िक्र मिलता है।





कौन है अबलंगन पी

 अबलंगन पी सरल और सहज अधिकारी के रुप में छत्तीसगढ़ में पहचान रखते हैं।लो प्रोफ़ाइल रहने वाले IAS अबलंगन पी ज़बरदस्त चर्चाओं में है। यह चर्चा इसलिए है क्योंकि वे ईडी के राडार पर आ गए हैं। ईडी ने तड़के उनके निवास पर दबिश दी है और कार्यवाही जारी है। IAS अबलंगन पी की गिनती बेहतर अधिकारियों में होती रही है। उनकी पत्नी भी IAS हैं उनका नाम अलरमेल मंगई है। IAS अबंलगन पी और उनकी पत्नी अलरमेल मंगई दोनों ही 2004 बैच के आईएएस हैं। अबलंगन पी सीईओ और कलेक्टर रहे हैं। अबलंगन पी जांजगीर,जगदलपुर और बिलासपुर के कलेक्टर रहे हैं।अबलंगन 2019 में  सचिव पद पर पदोन्नत हुए थे। अबलंगन माईनिंग, हेल्थ, जनसंपर्क विभाग में डायरेक्टर रहे, वे कुछ समय तक मार्कफेड के MD भी रहे। सचिव पद पर पदोन्नति के बाद वे फिर खनिज विभाग के सचिव भी रहे।इस समय जबकि ईडी उनके घर पर मौजूद है वे जल संसाधन विभाग संस्कृति और पर्यटन विभाग के सचिव हैं। 2004 बैच IAS अबलंगन पी की पत्नी श्रीमती अलरमेल मंगई वित्त सचिव के साथ साथ नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव हैं।





सीएम बघेल ने ईडी को लेकर आरोप दोहराया

ईडी के छापों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है, लेकिन यह बयान ईडी को लेकर उनके द्वारा दिए गए पहले के बयानों से अलग नहीं है। सीएम बघेल ने कहा है

“यह कार्यवाही राज्य सरकार को बदनाम करने और डराने के लिए की जा रही है।महाराष्ट्र में अब केंद्रीय एजेंसियों की कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है।यह तो पूरे चुनाव तक रहेंगे।”


ED Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel IAS आईएएस ias p almalangai अंबलंगई पी ईडी की कार्यवाही कोयला घाेटाला उगाही सिंडिकेट मामले में कार्यवाही सीएम बघेल ने बीजेपी प्रायाेजित कार्यवाही बताया