केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पर्सनल सेक्रेटरी बने जांजगीर और सुकमा में कलेक्टर रहे नीरज बंसोड़

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पर्सनल सेक्रेटरी बने जांजगीर और सुकमा में कलेक्टर रहे नीरज बंसोड़

RAIPUR. छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर नीरज बंसोड़ ने ऊंची छलांग लगाई है। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पर्सनल सेक्रेटरी बनाए गए हैं। 2008 बैच के नीरज सुकमा और जांजगीर में कलेक्टर और बिलासपुर में जिला पंचायत सीईओ समेत कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाने के बाद डेपुटेशन में पिछले साल गए थे और केंद्रीय सचिवालय में डायरेक्टर बने थे।



प्रधानमंत्री अवॉर्ड के लिए भेजा गया था नीजर बंसोड़ का नाम



आईएएस नीरज बंसोड 2008 बैच के हैं और मूलत: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के रहने वाले हैं। साल 2007 में यूपीएससी परीक्षा में उनकी ओवर ऑल रैंक 88 थी। छत्तीसगढ़ में कई बड़े ओहदे पर रहते हुए वे तब चर्चा में आए थे जब सुकमा कलेक्टर के रूप में उन्होंने बेहतर काम किया था। इसके लिए उनका नाम प्रधानमंत्री अवॉर्ड के लिए भेजा गया था। कवर्धा में कलेक्टर रहने के दौरान भोरमदेव महोत्सव का आयोजन किया गया। तब 10 साल बाद बड़ी प्लानिंग करते हुए आयोजन हुआ जिसके कारण एक बार फिर आईएएस नीरज बंसोड़ का नाम उभरा था।



बिलासपुर में जिला पंचायत सीईओ रह चुके हैं नीरज बंसोड़



नीरज बंसोड़ जांजगीर-चांपा जिले के भी कलेक्टर बने और उसके बाद भी कई खास पदों पर रहे। इससे पहले वे बिलासपुर जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा चुके थे। उनकी ढेरों उपलब्धियों को देखते हुए ही बीते साल डेपुटेशन में उन्हें केंद्रीय सचिवालय जाने का अवसर मिला और डायरेक्टर बनाए गए। वहीं अबकी बार उन्होंने एक और ऊंची छलांग लगाई और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पीएस (पर्सनल सेक्रेटरी) बनने का मौका हासिल किया है।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में राज्यपाल सचिवालय की याचिका पर सुनवाई पूरी, सुरक्षित रखा फैसला; सेक्रेटिएट ने कोर्ट के नोटिस को दी थी चुनौती



एसीसी की मंजूरी के बाद आदेश



आपको बता दें कि आईएएस नीरज बंसोड़ को ये जिम्मेदारी एसीसी की मंजूरी के बाद दी गई है। दरअसल एसीसी यानी केंद्रीय कैबिनेट की चयन समिति ने ही उनके नाम पर 2 बिंदुओं में मुहर लगाई थी जिसमें कहा गया है कि नीरज सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत डायरेक्टर के कार्यकाल में कटौती की जाती है। इसके साथ ही उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में अपॉइंट किया जाता है।


Neeraj Bansod personal secretary of Amit Shah personal secretary of Amit Shah ias Neeraj Bansod जांजगीर-सुकमा में कलेक्टर रहे नीरज बंसोड़ अमित शाह के निज सचिव नीरज बंसोड़ अमित शाह के निज सचिव आईएएस नीरज बंसोड़ Amit Shah Neeraj Bansod collector in Janjgir-Sukma
Advertisment