New Update
/sootr/media/post_banners/19f2c9ce8ba894f19f1badad3b41f1c4853f48447d6713b9bf46de808a860ee0.jpeg)
RAIPUR. मनी लांड्रिंग मामले में फंसे आईएएस समीर विश्नोई को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। जीएडी की लिस्ट में 27 अक्टूबर की डेट से आईएएस समीर विश्नोई को सस्पेंड किया गया है। समीर विश्नोई आईएएस 2009 बैच के है। बीटेक सिविल इंजीनियर हैं और उत्तर प्रदेश के कानपुर के मूल निवासी हैं। पहली पोस्टिंग बस्तर संभाग के कोंडागांव के कलेक्टर बने, खनिज संचालक रहे। कमिश्नर कमर्शियल टैक्स भी रहे चुके हैं।