फलफूल रहा अवैध रेत खनन का कारोबार, भाजपा सरकार में जो लोग उठाते थे सवाल आज उन पर ही उठ रही उंगली

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
फलफूल रहा अवैध रेत खनन का कारोबार, भाजपा सरकार में जो लोग उठाते थे सवाल आज उन पर ही उठ रही उंगली

MANEDRAGARH. नवीन जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के हरचोका इलाके में फिर से रेत का अवैध उत्खनन शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह से यहां की मवई नदी से दिनदहाड़े रेत निकाली जा रही है, लेकिन जिम्मेदारों को यह सब नजर नही आ रहा है। एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर नदी में मशीनों के जरिये रेत निकाली जा रही है और हाइवा के जरिये उत्तरप्रदेश भेजी जा रही है लेकिन जिम्मेदार खनिज विभाग को यह सब नजर नही आ रहा है। भरतपुर विकासखण्ड के हरचोका इलाके को सरकार रामवनगमन पथ के रूप में विकसित कर रही है। इसके बावजूद संरक्षित क्षेत्र से बड़ी मात्रा में नदी का सीना छलनी कर रेत का उत्खनन हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठी भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी के नेता ग्रामीणों के साथ मिलकर कई बार प्रदर्शन किए और रोक लगाने की मांग की। कांग्रेस सरकार के समय ही यहां उत्खनन हो रहा है। ऐसा भी नहीं है बीजेपी की सरकार के समय भी यहां रेत का उत्खनन होता रहा तब वर्तमान विधायक गुलाब कमरो द्वारा विरोध किया जाता रहा लेकिन अब उन पर ही आरोप लग रहे हैं। 

हालांकि इलाके के विधायक गुलाब कमरों ने टेंडर के बाद रेत निकाले जाने की बात कही है और प्रशासन को नियम विरुद्ध हो रहे उत्खनन पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं कलेक्टर पी एस ध्रुव ने एसडीएम और खनिज विभाग को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

 


Illegal mining in Manendragarh illegal sand mining business action on illegal sand mining मनेंद्रगढ़ में रेत तस्करी मनेंद्रगढ़ में अवैध खनन मनेंद्रगढ़ में अवैध खनन कारोबार
Advertisment