मध्यप्रदेश बीजेपी की अहम बैठक आज, सागर में प्रीतम लोधी की बड़ी सभा; एशिया कप में फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश बीजेपी की अहम बैठक आज, सागर में प्रीतम लोधी की बड़ी सभा; एशिया कप में फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

BHOPAL. द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है...





मध्यप्रदेश बीजेपी की अहम बैठक



आज सुबह 11 बजे राजधानी में बीजेपी एमपी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे। प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों सहित सभी मोर्चों के प्रदेशाध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों को बुलाया गया है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सीएम शिवराजसिंह चौहान जी, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा बैठक को संबोधित करेंगे।



प्रीतम लोधी की बड़ी सभा



ब्राह्मणों और कथावाचकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद बीजेपी से निकाले गए प्रीतम लोधी के समर्थन में आज सागर में ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के नाम पर बड़ा जमावड़ा करने की तैयारी है। इसका सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अभी तक आयोजन के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं मांगी गई है। वहीं तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के जरिए सामाजिक सौहार्द के नाम पर होने वाले इस प्रदर्शन का विरोध किया जा रहा है।



जम्मू में गुलाम नबी आजाद की जनसभा



जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद 4 सितबंर को जम्मू पहुंचेंगे। वो जम्मू शहर के सैनिक कॉलोनी इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ये उनकी पहली जनसभा होगी। खबरें हैं कि वो जनसभा के दौरान नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।



कल झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र



झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता पर अनिश्चितता के बीच 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। विधानसभा के मानसून सत्र को 5 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।



आज एशिया कप में दूसरी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान



आज शाम 7.30 बजे से एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर में एक और हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ेंगी। सुपर फोर के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान का सामना भारत से होगा, जिसके लिए फैंस एक बार फिर काफी उत्साहित हैं। सुपर फोर में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलेंगी। हर टीम कुल तीन मैच खेलेगी। इनमें जिन दोनों टीम का प्रदर्शन सबसे बेहतर होगा वो फाइनल में जाएंगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान का सामना टूर्नामेंट में तीसरी बार फाइनल में भी हो सकता है।


News update today news latest news big event big news आज की खबरें बड़ी खबरें ताजा खबरें एमपी बीजेपी बैठक