याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में संगठन प्रभारी ओम माथुर की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ फिल्मों के हीरो और कई छत्तीसगढ़ी गीतों को अपनी आवाज दे चुके पद्मश्री अनुज शर्मा औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए। एकात्म परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व आईएएस राज्यपाल सिंह त्यागी भी बीजेपी के हो गए हैं। कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एक अन्य लोक कलाकार राधेश्याम बारले ने भी बीजेपी का गमछा गले में डाल लिया है। इनके अलावा कई सामाजिक चेहरों समेत करीब 300 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
पहले कांग्रेस में थे अब बीजेपी में आए त्यागी
पूर्व आईएएस राज्यपाल सिंह त्यागी, जिन्हें आरपीएस त्यागी के नाम से लोग ज्यादा जानते हैं, वे रिटायरमेंट के बाद राजनीति में दूसरी पारी बीजेपी के साथ शुरू कर रहे हैं। आरपीएस त्यागी इसके पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। पर वहां सफर लंबा नहीं चला और चार बरस के भीतर उन्होंने रास्ता बदल लिया है।
ये भी पढ़ें...
भूपेश के छत्तीसगढ़ी कार्ड का जवाब बन पाएंगे अनुज शर्मा?
अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी बोली यानी क्षेत्रीय फिल्म जगत के बड़ स्टार माने जाते हैं। उनके कार्यक्रमों में आज भी सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। अनुज का छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर करीब 23 बरसों का है। छत्तीसगढ़ फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ उन्होंने कई छत्तीसगढ़ी गीतों को रचा और स्वर भी दिया है। अनुज शर्मा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। अनुज शर्मा की नजदीकी पहले भी बीजेपी से रही है, लेकिन सीधे तौर पर बीजेपी में प्रवेश के साथ ही अब यह रिश्ता पक्का हो गया है। सीएम भूपेश के छत्तीसगढ़ी कार्ड की काट खोज रही बीजेपी के लिए अनुज शर्मा कितने मददगार होंगे? यह आने वाले समय में पता चलेगा। एक अन्य पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राधे श्याम बारले भी बीजेपी के साथ आ गए हैं। यह भी परिचित छत्तीसगढ़िया चेहरे को साथ लाने की कवायद है।
सीएम भूपेश बोले - क्या फर्क पड़ता है
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा के बीजेपी प्रवेश पर सीएम भूपेश बघेल ने सवालिया अंदाज में कहा है कि क्या फर्क पड़ता है। सीएम भूपेश ने कहा “वे ( अनुज शर्मा ) तो पहले से उधर ( बीजेपी ) थे। डॉ. रमन सिंह के चिरंजीव के साथ रहा करते थे। अब सीधे शामिल हो गए हैं क्या फर्क पड़ता है।”