RAJNANGAON. राजनांदगांव जिले में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। यहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भूपेश बघेल सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार धर्मांतरण को संरक्षण दे रही है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की बात कही।
कार्यसमिति बैठक का दो दिवसीय आयोजन
राजनांदगांव जिले के सोमनी क्षेत्र में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति बैठक का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। बैठक के अंतिम दिन 9 जनवरी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजनांदगांव जिले के 165 शक्ति केंद्रों में से लगभग 150 शक्ति केंद्रों में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने बैठक की, जिसमें सकारात्मक फीडबैक सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें...
विधानसभा चुनाव की तैयारियां की गई शुरू
साव ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि हमने प्रदेश की 11 लोकसभा क्षेत्र में 4-4 नेताओं की टीम बनाई है, जो अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और दिन भर में एक सभा भी ले रहे हैं। इसके साथ ही कोर ग्रुप की बैठक भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा यहां अभियान 66 विधानसभाओं में पूरा हो चुका है। शेष 24 विधानसभाओं में भी जल्द इस अभियान को पूरा कर लिया जाएगा। अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बदहाल है और प्रदेश भर में विकास कार्य ठप है। इसी के साथ प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने को लेकर अपनी बातें रखी।