छत्तीसगढ़ में प्रियंका की मौजूदगी में सीएम करेंगे आदिवासी सम्मान, पंचायतों में त्योहार मनाने के लिए सरकार देगी हर साल 10 हजार रुपए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में प्रियंका की मौजूदगी में सीएम करेंगे आदिवासी सम्मान, पंचायतों में त्योहार मनाने के लिए सरकार देगी हर साल 10 हजार रुपए

JAGDALPUR. पहली बार बस्तर में प्रिंयका गांधी आ रही हैं। वे नई दिल्ली से आज (13 अप्रैल) दोपहर 1 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। जानकारी के अनुसार जगदलपुर में आज लालबाग मैदान में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत करेंगे। इसमें आदिवासी पर्व एवं त्योहारों के आयोजन के लिए सरकार ग्राम पंचायतों को अनुदान देगी। योजना के शुभारंभ में सीएम बस्तर संभाग की 1840 ग्राम पंचायतों को प्रथम किश्त के रूप में 5-5 हजार रुपए यानी 10 हजार रुपए की राशि जारी करेंगे। वहीं, इसमें शामिल होने आ रही प्रिंयका को राज्य सरकार नक्सलवाद को पछाड़कर बस्तर में हो रहे विकास का प्रेजेंटेशन दिखाएगी। इस सम्मेलन में विकास प्रदर्शनी लगाई गई है। इस दौरान सीएम के अलावा राज्य सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।





इन त्योहारों में दो किश्त में मिलेगी राशि 





मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना में छत्तीसगढ़ के अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामों में जनजातियों के उत्सवों, त्यौहारों के मेला, मड़ई, जात्रा पर्व, सरना पूजा, देवगुड़ी, नवाखाई, छेरछेरा, अक्ती, हरेली आदि उत्सवों, त्यौहारों, संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत को हर साल 10,000 रूपए की अनुदान राशि दो किश्तों में जारी की जाएंगी।





ये खबर भी पढ़िए....











चुनावी साल में सरकार का बस्तर संभाग में फोकस 





छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार बस्रत संभाग के सातों जिले सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर ने अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियों को फोकस किया है। सुकमा, बीजापुर व दंतेवाड़ा जिलों में डेढ़ दशक तक नक्सल भय से बंद रहे लगभग 250 स्कूल अब खुल चुके हैं। इसे माडल और पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। स्कूलों को दोबारा किस तरह प्रारंभ किया जाएगा, इसकी चरणबद्ध प्रक्रिया बताई गई है। भरोसे के सम्मेलन में ही सीएम भूपेश करीब 129 करोड़ के 49 विकास कार्य भी शुरू करेंगे।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Priyanka Gandhi visit in Chhattisgarh presence of Priyanka CM honor tribals Adivasi Parab Samman Nidhi Yojana छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का दौरा प्रियंका की मौजूदगी में सीएम करेंगे आदिवासी सम्मान आदिवासी परब सम्मान निधि योजना