छत्तीसगढ़ में 21 जगहों पर आयकर का छापा, सिंघानिया, स्वास्तिक और रिलाएबल इंफ्रा पर केंद्रित, 160 अफसरों की 5 शहरों में कार्रवाई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 21 जगहों पर आयकर का छापा, सिंघानिया, स्वास्तिक और रिलाएबल इंफ्रा पर केंद्रित, 160 अफसरों की 5 शहरों में कार्रवाई

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 6 जनवरी को 21 जगहों पर आयकर विभाग की दबिश हुई है और कार्रवाई लगातार जारी है। इस एक्शन को लेकर आयकर विभाग ने स्पष्ट किया कि यह छापा है, सर्च ऑपरेशन नहीं। इस छापे में दो राज्यों की संयुक्त टीम शामिल है। यह छापे बिल्डर और ज्वैलर्स के साथ-साथ फाइनेंस कारोबारियों पर केंद्रित हैं।



160 अधिकारियों की टीम कार्रवाई में जुटी



इस छापेमार कार्रवाई में 160 अधिकारियों की टीम शामिल है। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के अधिकारी शामिल हैं। सिंघानिया (बिल्डर ), स्वास्तिक (बिल्डर), रिलाएबल इंफ्रा रोजली रिजॉर्ट (रिजॉर्ट ग्रुप) इन छापों के केंद्र में हैं। 




publive-image

बिल्डर स्वास्तिक ग्रुप के यहां भी पहुंची आयकर टीम।




विस्तृत और अधिकृत जानकारी में अभी वक्त 



आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह सर्वे नहीं, बल्कि छापे की कार्रवाई है। इसे लेकर विस्तृत जानकारी आयकर विभाग 6 जनवरी की शाम या कल जारी कर सकता है।



खबर अपडेट हो रही है...


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार Chhattisgarh Income tax Action CG IT Team builders transporters Chhattisgarh Bhupesh Baghel Govt छत्तीसगढ़ आयकर विभाग की कार्रवाई छत्तीसगढ़ आईटी टीम बिल्डर्स-ट्रांसपोर्टर्स