/sootr/media/post_banners/4187a68d7a7627474fcd40e1edc8c38d9182316216c68bd8f3b601e2d819a0d6.jpeg)
RAIPUR. राजधानी रायपुर में अपराधों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो हद ही हो गई है। बता दे कि रायपुर में मां और परिजनों के सामने नाबालिग लड़की को उठाकर ले जाने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रायपुरा इलाके की है। जहां एक विधवा महिला अपनी दो बेटियों के साथ एक रेस्टोरेंट और किराना स्टोर चलाकर अपना गुजारा करती है। बीती रात बाइक पर दो युवक आये उन्होने गांजा पीने का गोगो पेपर मांगा तो दुकान संचालिका की 13 साल की नाबालिग ने नहीं रखने का बोला उसके बाद ही उसे धमकी दी गई और बाइक पर जबरन बैठा लिया।
यह है पूरा मामला
बता दें कि अपने आप को इलाके का गुंडा बदमाश लल्लू पठान बताकर पहले तो नाबालिग को धमकाया और फिर अपने साथ 13 साल की नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़कर अपनी बाइक पर जबरन बैठाया। दुकान के बाहर हल्ला सुनकर नाबालिग की मां और एक युवक मौके पर पहुंचे तो आरोपी बदमाश लल्लू पठान ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। लेकिन नाबालिग की मां ने पास पड़े डंडे से उसको मारने का डर दिखाया तो नाबालिग को बाइक से उतारकर फरार हो गया।
वहीं देर रात दोनों पीडित मां बेटी पुलिस थाने गई तो महिला स्टाफ नहीं है कहकर पुलिस ने उन्हे चलता कर दिया। जब इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई तो थाना पुलिस हरकत में आई। इसके साथ ही आधी रात में पीडित मां-बेटी को थाने बुलवाया गया और बयान लेने के नाम पर सुबह 5 बजे तक थाने में बैठाकर रखा गया और सुबह 11 बजे दुबारा थाने बुलवाया गया तब जाकर खानापूर्ति के नाम पर मामूली धाराओ में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मां ने इंसाफ की गुहार लगाई
बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश लल्लू पठान पुरानी बस्ती और गुढ़ियारी थाने का गुंडा बदमाश भी है। फिलहाल एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी बदमाश फरार है और दोनों मां-बेटी दहशत में जीने को मजबूर है। पीडित मां-बेटी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी देर रात इस मामले में बोलने को तैयार नहीं हुए।