RAIGARH. वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर रायगढ़ जिले के सहायक शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है। रायगढ़ जिले के सभी विकासखण्ड में ब्लॉक स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन के कारण स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वेतन विसंगति दूर करने 2020 में बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट अब तक नहीं आने से सहायक शिक्षकों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले 6 फरवरी से रायगढ़ जिले के सभी विकासखंडों में धरना आंदोलन शुरू किया गया है। सहायक शिक्षक, नवपदस्थ प्रधानपाठक और अन्य शिक्षक एकसूत्रीय मांग प्रथम सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने हेतु अनिश्चितकालीन ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
सरकार ने नहीं निभाया वादा
रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आंदोलनरत कर्मचारियों का कहना है कि विभिन्न माध्यम से वेतन विसंगति दूर करने निवेदन कर चुके हैं। परंतु आज पर्यंत तक के परिणाम शून्य रहे, केवल आश्वासन ही दिया जा रहा हैं। संविलियन के पश्चात इस सरकार के बनने के पूर्व कहा गया कि हमारी सरकार बनते ही सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर दी जाएगी, लेकिन आज तक उनके द्वारा यह वादा पूरा नहीं किया गया। दिसंबर 2020 की हड़ताल अवधि के दौरान कहा गया कि सहायक शिक्षक पहले पदोन्नति ले लें। उसके बाद बाकी बचे साथियों की वेतन विसंगति को दूर कर दिया जाएगा। इस पर भी खरे नहीं उतरे और अपने वादा नहीं निभाए। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।