रायपुर में 19 को आएंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, 21 को वनडे; एक हजार जवान रहेंगे तैनात, डिमांड के चलते टिकट की ऑनलाइन बिक्री

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में 19 को आएंगी भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, 21 को वनडे; एक हजार जवान रहेंगे तैनात, डिमांड के चलते टिकट की ऑनलाइन बिक्री

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 19 जनवरी को रायपुर पहुंच जाएंगी और 20 को अभ्यास करेंगी। दोनों टीम नवा रायपुर स्थित होटल में रुकेंगी। इस दौरान मैच के दौरान स्टेडियम में एक हजार जवान तैनात रहेंगे। उनके आने-जाने का रूट तय कर दिया गया है। वहीं, मैच को देखते हुए और बढ़ते डिमांड की वजह से एक बार फिर मैच के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू की जाएगी। 



1 हजार जवान रहेंगे तैनात



इस एक दिवसीय मैच के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी। एक हजार से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। दूसरे शहरों से अधिकारी और फोर्स बुलाया गया है। मैच के लिए आईजी रायपुर रेंज शेख आरिफ को प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ एक डीआईजी और चार एसपी रैंक के अधिकारी रहेंगे। स्टेडियम की तीन लेयर में सुरक्षा रहेगा। शहर से लेकर स्टेडियम तक ट्रैफिक व्यवस्था देखने के लिए 300 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। मैच देखने वालों को रूट तय किया गया है। खिलाड़ियों के साथ अलग से फालो गाड़ियां रहेंगी। 19 तारीख से ही तैनाती शुरू हो जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए....






टिकट की ऑनलाइन बिक्री फिर शुरू होगी



टिकटों को लेकर स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह ने बताया कि टिकट फिर से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। ये पेटीएम ऑनलाइन के जरिए बुक की जा सकेंगी। स्टेडियम में ऑफ लाइन टिकट काउंटर होगा अगर ये उनके लिए होगा जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग के बाद टिकट कोरियर से प्राप्त न हो पाए, ऐसे लोग काउंटर से टिकट ले सकेंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है।



इतना लगेगा पार्किंग शुल्क 



बैठक में ग्राम पंचायतों परसदा, सेंध और नवागांव द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चारपहिया के लिए 30 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भुरे ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के साथ नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया। कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी देने के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थायी टावर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज India-New Zealand match in Chhattisgarh India-New Zealand match in Ekana Stadium Chhattisgarh teams will reach on January 19 parking charges will have to be paid छत्तीसगढ़ में भारत-न्यूजीलैंड मैच इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड मैच छत्तीसगढ़ 19 जनवरी को पहुंचेगी टीमें पार्किंग के देने होंगे चार्ज