कैंपा फंड के कार्यों की जाँच, 3 डीएफ़ओ समेत 10 सदस्यीय जाँच दल गठित

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
कैंपा फंड के कार्यों की जाँच, 3 डीएफ़ओ समेत 10 सदस्यीय जाँच दल गठित

Raipur,21 अप्रैल 2022।वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर मरवाही वन मण्डल अंतर्गत कैम्पा मद से विगत चार वर्षों याने  2018-19 से 2021-22 तक कराए गए कामों  की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। इस कार्यावधि में कैंपा फंड से किए गए कामों के गुणवत्ताहीन होने सहित कई शिकायतें मिली थीं।यह समिति मरवाही वन मण्डल अंतर्गत कैम्पा मद की वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 से 2021-22 तक कराए गए काम के मापदण्ड, गुणवत्ता तथा संबंधित अभिलेखों की जांच करेगी।जांच समिति एक सप्ताह के भीतर अनुशंसा सहित जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।



    गठित जांच समिति में मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत्त अध्यक्ष,डीएफ़ओ मुंगेली,डीएफ़ओ मनेन्द्रगढ़ सदस्य और डीएफ़ओ मरवाही सचिव होंगे। इसके अलावा समिति में वन संरक्षक (कैम्पा), वन मण्डलाधिकारी बिलासपुर, जी.आई.एस विशेषज्ञ नवनीत नायक, एनआरएम इंजीनियर, धरमजयगढ़ भवानी शंकर प्रधान, एनआरएम बिलासपुर दुर्गेश खाण्डे, एनआरएम इंजीनियर मुंगेली रवि शंकर लहरे तथा एनआरएम इंजीनियर अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी कुलदीप यादव सदस्य के रुप में शामिल हैं।





   जांच समिति मरवाही वन मण्डल में कैम्पा मद की वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 से 2021-22 तक कराए गए कामों  की जांच के साथ ही 2019-20 से 2021-22 में नरवा विकास योजना के अंतर्गत कराए गए भू-जल संरक्षण कार्य और विभिन्न कार्यों के लिए ख़रीदी गई सामग्री के क्रय के बारे में जांच करेगी।इसी तरह वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 से 2021-22 से कराए गए क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, एकीकृत वन्यप्राणी प्रबंधन योजना जल स्त्रोतों जल स्त्रोतों की निर्माण एवं अन्य अनिवार्य कार्य, कार्य, एनपीव्ही मद से कराए गए जल स्त्रोतों का निर्माण की भी जांच की जाएगी।इसके अतिरिक्त लेंटाना उन्मूलन,वन मार्ग उन्नयन (डब्ल्यूबीएम रोड निर्माण), कार्यालय एवं आवासीय भवनों का निर्माण एवं वन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधा के कार्य और चेन लिंक फेंसिंग, सुरक्षा दीवाल भी जाँच के दायरे में है।


रायपुर बिलासपुर Investigation जांच Fund Team campa work marvahi member कैंपा फंड मरवाही