जगदलपुर में IPS अधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि को चेंबर में जड़ा तमाचा, थाने में धरने पर बैठे नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जगदलपुर में IPS अधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि को चेंबर में जड़ा तमाचा, थाने में धरने पर बैठे नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता

JAGDALPUR. जगदलपुर शहर कोतवाली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आज हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आईपीएस शहर निरीक्षक विकास कुमार का विवाद हो गया। विवाद की वजह मामूली थी, लेकिन ये विवाद इतना बढ़ गया कि इस बीच सीएसपी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को चांटा जड़ दिया। इस पर उसने सांसद प्रतिनिधि और अन्य कार्यकर्ताओं को बुलवाया, जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि से भी सीएसपी का विवाद हुआ और सीएसपी ने सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य के साथ भी मारपीट करने का कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है।



कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सीएसपी पर आरोप



इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार सीएसपी ने जानबूझकर कांग्रेस नेता से मारपीट की है। एक कार्यकर्ता की पिटाई के बाद जब बड़े नेता बातचीत करने पहुंचे थे तो इस पर सीएसपी शांत होने की बजाय उल्टा दूसरे नेताओं पर भी भड़क उठे। इसके बाद विवाद बढ़ गया और धीरे-धीरे कांग्रेस के बड़े नेता और जिला अध्यक्ष भी कोतवाली थाने में इकट्ठे हो गए।



ये खबर भी पढ़िए..



CG में आरक्षण पर रार, नेता प्रतिपक्ष बोले- सिर्फ पैंतरेबाजी दिखा रही कांग्रेस, कांग्रेस ने कहा- BJP की लापरवाही से रुका था आरक्षण



FIR दर्ज कराने पर अड़े कार्यकर्ता



इंद्रावती प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल और निगम अध्यक्ष समेत कुछ कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। जैसे-तैसे कोतवाली थाने से कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बाहर किया। अभी कांग्रेस कार्यकर्ता सीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग पर अड़ गए। इस मामले में अब तक पुलिस का पक्ष नहीं आया है, मौके पर एडिशनल एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी विवाद की स्थिति देखते हुए थाने पहुंच गए और मामले को संभालने की कोशिश की।


IPS Vikas Kumar Congress workers protest in police station IPS officer slaps MP representative High voltage drama in Jagdalpur आईपीएस विकास कुमार CG News थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन आईपीएस अधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि को मारा थप्पड़ जगदलपुर में हाईवोल्टेज ड्रामा