बचेली से आयरन ओर लेकर विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी के 8 डिब्बे बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बचेली से आयरन ओर लेकर विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी के 8 डिब्बे बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द

JAGDALPUR. बचेली से आयरन ओर (लोहे बनाने का बुरादा) भरकर विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी गुरुवार की सुबह 6.25 बजे शिवलिंगपुरम और बोद्दावारा स्टेशन के बीच बेपटरी हो गई। इस घटना में 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इसके साथ ही रेलमार्ग में ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, राहत और बचाव का काम जारी है।



पैसेंजर ट्रेनें कैंसल हुईं



इस घटना के बाद विशाखापत्तनम से किरंदुल आने वाली पैसेंजर ट्रेन कैंसल हुई हैं। जबकि किरंदुल से जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को कोरापुट स्टेशन से वापस लौटाने का आदेश दिया गया। इससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जिस जगह पर ये घटना हुई वो सिंगल लाइन है और सुरंग रेल पथ (टनल) के सामने बनी है।



ये खबर भी पढ़िए...



ED ने कोर्ट से कहा - वरिष्ठ राजनेता को 52 करोड़ दिए गए, 4 करोड़ विधायकों को, सौम्या को 36 करोड़ के आसपास की राशि मिली



बस्तर के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है रेलमार्ग



छत्तीसगढ़ के बस्तर में रेलवे सुविधा के नाम पर एकमात्र यही लाइन है जो इस पूरे इलाके को रेलवे से जोड़ता है। इसके तहत किरंदुल से मार्ग की शुरुआत होती है जो जगदलपुर, बचेली होते हुए ओडिशा में एंट्री करती है। वहां के कोरापुट से होते हुए ये लाइन ओराकु और कोट्टावालसा होते हुए विशाखापत्तनम के लिए जाती है। जैसे ही इस मार्ग में ये घटना हुई, वैसे ही ट्रेनों का आवागमन ही बंद हो गया।



ट्रेन की वापसी से डर गए यात्री



खास दिक्कत किरंदुल से रवाना हुई ट्रेन के यात्रियों को हुई। दरअसल, कोरापुट पहुंच चुकी ट्रेन को वापस बुलाया गया, जिससे यात्रियों को भी समझ नहीं आया कि ट्रेन गंतव्य की ओर जाने के बजाय वापस किरंदुल जाने लगी। पूछताछ से पता चला कि ट्रेन डिरेलमेंट की घटना हुई है, जिसके कारण ट्रेन को वापस ले जाया जा रहा है। हालांकि कई यात्री आगे की यात्रा दूसरे साधनों से जाने के लिए उतर भी गए। जबकि बाकी को मायूस ही लौटना पड़ा।



डीआरएम भी हुए रवाना



घटना की सूचना मिलते ही डिवीजन स्तर पर अफसरों में हड़कंप मच गया। मालगाड़ी होने के चलते तो इस घटना में किसी के हताहत होने का सवाल नहीं था, लेकिन रुट बंद होने से सवारी ट्रेनें प्रभावित हो गईं, ऐसे में मार्ग को जल्द दुरुस्त करने के लिए तत्काल रिलीफ ट्रेन भेजी गई। साथ ही रेलमंडल पबंधक अनूप सतपथी भी कई अफसरों के साथ घटनास्थल पहुंच चुके हैं।


train derails Jagadpur Train derails Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में विशाखापत्तनम जा रही ट्रेन बेपटरी बचेली से आयरन ओर ले जा रही ट्रेन बेपटरी जगदपुर में ट्रेन पटरी से उतरी छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में ट्रेन बेपटरी train going Visakhapatnam derails Chhattisgarh train going Bacheli Iron side derails Chhattisgarh News