JAGDALPUR; बस्तर के लोगों को मिली अच्छी खबर, जल्द शुरू हो सकती है मुंबई, दिल्ली के लिए फ्लाइट, इस एयरलाइंस ने शुरू की तैयारी

author-image
एडिट
New Update
JAGDALPUR; बस्तर के लोगों को मिली अच्छी खबर, जल्द शुरू हो सकती है मुंबई, दिल्ली के लिए फ्लाइट, इस एयरलाइंस ने शुरू की तैयारी

JAGDALPUR: अक्सर दिल्ली मुंबई सफर करने वाले बस्तर के लोगों के लिए अच्छी खबर है।  बस्तर के लोगों के लिए अब दिल्ली, मुंबई या कोलकाता के लिए फ्लाइट की सौगात मिलने के संकेत मिले हैं। इंडिगो एयरलाइ्न्स सेवा जल्द ही बस्तर के लोगों के लिए कमर्शियल उड़ाने शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। अब तक ये सेवा नक्सल मोर्चे पर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के लिए ही चलती थीं, वो भी सप्ताह में सिर्फ तीन दिन।



नई प्लानिंग के तहत इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन की टीम ने हाल ही में जगदलपुर के एयरपोर्ट का दौरा भी किया। अच्छी बात ये है कि कॉमर्शियल फ्लाइट शुरु करने के लिए एयरपोर्ट सभी मापदंडों में खरा उतरा। जिसके अब प्रबंधन बस्तरवासियों के लिए मुंबई, दिल्ली या कोलकाता के लिए फ्लाइट की सेवा शुरू करने पर विचार कर रहा है। फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस का 72 सीटर प्लेन, बस्तर में मौजूद अर्धसैनिकों को लाने ले जाने में अपनी सेवाएं दे रहा है।



जिलाप्रशासन भेजेगा प्रस्ताव

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के अनुसार इंडिगो की टीम ने बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स, बस्तर के व्यापारी और सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात भी की है। इन मुलाकातों का मकसद फ्लाइट शुरू करने पर बस्तर का पोटेंशियल आंकना था। जिसके बाद प्रस्ताव तैयार किया गया। अब ये प्रस्ताव इंडिगो प्रबंधन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में रखा जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट मिली तो जल्द ही इंडिगो प्रबंधन यहां अपनी कमर्शियल सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव भेज सकता है। ये प्रस्ताव पास हुआ तो बस्तर को दिल्ली और मुंबई या कोलकाता के लिए उड़ान सेवा की सौगात मिल जाएगी।



एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा ब स्तर



 बस्तर से वर्तमान में जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर से राजधानी रायपुर के लिए फ्लाइट सेवा जारी है। अब एयरलाइंस को बस्तर से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स से हुए करार के बाद इंडिगो एयरलाइनस का एक विमान अर्ध सैनिक बलों के लिए अपनी सेवाएं दे ही रहा है। ये विमान 72 सीटर विमान है। इसी के बाद अब अगर इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली और मुंबई या कोलकाता के लिए कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत करती है तो निश्चित तौर पर बस्तरवासियों को और एयरलाइन्स दोनों को  इसका फायदा भी मिलेगा। नई फ्लाइट शुरू होने पर बस्तर देश के बड़े शहरों के साथ जुड़ सकेगा। जिससे इस क्षेत्र के विकास के और नए रास्ते खुल जाएंगे।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Bastar News बस्तर न्यूज chhattisgarh news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी Bastar News in Hindi air services in chhattisgarh flight for delhi and mumbai छत्तीसगढ़ृ बस्तर से फ्लाइट मुंबई दिल्ली के लिए फ्लाइट