जगदलपुर रेलवे स्टेशन अब आधुनिक सुविधा से होगा लैस, नया गेट; सीसीटीवी, वाईफाई के साथ प्लेटफार्म भी नया बनेगा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जगदलपुर रेलवे स्टेशन अब आधुनिक सुविधा से होगा लैस, नया गेट; सीसीटीवी, वाईफाई के साथ प्लेटफार्म भी नया बनेगा

JAGDALPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अब रेल स्टेशनों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ढालने की कोशिश कर रही है और उसी के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। खास बात यह है कि इस अमृत भारत स्टेशन योजना बस्तर के जगदलपुर रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। इसके क्रियान्वयन को लेकर दक्षिण पूर्व रेल मंडल के महाप्रबंधक मनोज वर्मा ने बस्तर दौरा किया है और तैयारियों का जायजा लिया है। 



रेलवे महाप्रबंधक का सप्ताह में दूसरी बार दौरा



दरअसल, पिछले सप्ताह 6 मार्च को अनूप सतपति, मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जगदलपुर आकर स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं, इस सप्ताह में दूसरी बार होगा, जब रेलवे के महाप्रबंधक कार्य की तैयारी की समीक्षा करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के उन्नयन में 14 बिंदु निर्धारित किए गए हैं। इसमें नया स्टेशन भवन, आकर्षक प्रवेश द्वार, मापदंड के अनुरूप प्लेटफार्म की ऊंचाई, लंबाई, पैदल पुल, लिफ्ट, दिव्यांग जनों के लिए रैंप, सीसीटीवी, वाईफाई, नए प्लेटफार्म, यात्री सेट, माल गोदाम, आधुनिक सुविधा से युक्त यात्री विश्राम गृह आदि प्रमुख हैं। यह जानकारी ईस्ट कोस्ट रेलवे, के जीएम मनोज शर्मा ने दी है।



ये भी पढ़ें...








देश में 1275 अमृत भारत स्टेशन बनने हैं



बता दें कि पूरे देश में कुल 1275 अमृत भारत स्टेशन तैयार किए जाएंगे, जिसमें जगदलपुर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। वॉल्टियर रेल मंडल के अंतर्गत कुल 16 स्टेशनों को इसमें चिन्हित किया गया है। किरंदुल रेल लाइन में कुल 48 स्टेशन आते हैं, इनमें आंध्र प्रदेश, जयपुर, उड़ीसा, कोरापुट और जयपुर व बस्तर से जगदलपुर को मिलाकर 4 अमृत भारत स्टेशन शामिल किए गए हैं। जाहिर है नक्सल क्षेत्र के रूप में जाना जाने वाला बस्तर और उसके मुख्यालय स्थित जगदलपुर रेलवे स्टेशन अब आधुनिक और सर्व सुविधा स्टेशन बन जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को स्टेशन में हर आधुनिक सुविधा मिलेगी।


अमृत भारत स्टेशन योजना जगदलपुर स्टेशन आधुनिक सुविधा जगदलपुर रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ न्यूज jagdalpur station modern facility jagdalpur railway station amrit bharat station plan Chhattisgarh News