जगदलपुर के केशकाल घाट में भारी वाहनों की एंट्री नहीं, 4 से 10 नवंबर तक सड़क की मरम्मत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जगदलपुर के केशकाल घाट में भारी वाहनों की एंट्री नहीं, 4 से 10 नवंबर तक सड़क की मरम्मत

JAGDALPUR. बस्तर आने-जाने वालों के लिए ये जरूरी खबर है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे- 30 के केशकाल घाट पर भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी। दरअसल, सड़क की मरम्मत की जा रही है।  4 से 10 नवंबर तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि आम जनता की असुविधा को देखते हुए बसों, कार और और दोपहिया वाहनों को आने-जाने की इजाजत रहेगी। वहीं कोंडागांव कलेक्टर ने संबंधित संगठनों और संघों से भी विचार-विमर्श कर मदद करने की अपील की है।



भारी वाहनों के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था 



जानकारी के अनुसार यह रोड बस्तर संभाग के एक बड़े हिस्से में आवागमन का सबसे प्रमुख रोड है। क्षेत्र में परिवहन के लिए महत्वपूर्ण सड़क है, इसे देखते हुए भारी वाहनों के वैकल्पिक आवागमन के लिए केशकाल विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी-बोरई-नगरी होकर धमतरी तक पहुंचने की व्यवस्था निर्धारित की गई है।



दीपावली के कारण रोक दिया था काम



इसके साथ ही एक अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में भारी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने माकड़ी ढाबा से भानुप्रतापपुर- अंतागढ़-नारायणपुर से होकर कोंडागांव पहुंच सकते हैं। बता दें इससे पहले दीपावली पर्व के दौरान इसी रोड पर आवागमन रोकने समेत मरम्मत कार्य करने की पहल हुई थी। लेकिन दीपावली को देखते हुए काम को रोक दिया था।



डीएम ने की वैकल्पिक रोड से आने-जाने की अपील



कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने बस्तर अंचल की आम जनता की सहूलियत और क्षेत्र में आवागमन सुविधा को देखते हुए जल्द ही रोड की मरम्मत का काम करने को कहा है। डीएम ने 1 हफ्ते तक उक्त रोड पर भारी वाहनों और ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिये संबंधित संगठनों और परिवहन संघों से आग्रह किया है। डीएम ने नियत अवधि के दौरान भारी वाहन चालकों से वैकल्पिक रोड से आवागमन करने को कहा है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज News for people of Jagdalpur ban on entry of heavy vehicles repair work at Keshkal Ghat Bastar of Chhattisgarh जगदलपुर के लोगों के लिए खबर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक केशकाल घाट पर मरम्मत का काम छत्तीसगढ़ का बस्तर