रायपुर में फोन पर बात कर चूना लगाती थी जामताड़ा गैंग, 4 लोगों के खाते से उड़ाए थे 19 लाख, अब 5 गिरफ्त में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
रायपुर में फोन पर बात कर चूना लगाती थी जामताड़ा गैंग, 4 लोगों के खाते से उड़ाए थे 19 लाख, अब 5 गिरफ्त में

Raipur. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बंगाल के दुर्गापुर जाकर जामताड़ा की एक शातिर गैंग को दबोचने में कामयाबी हासिल की है, जिसने रायपुर के 4 लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए उनके खातों से 19 लाख रुपए गायब कर दिए थे। ये शातिर गैंग गूगल पर अपने फर्जी नंबर सर्विस प्रोवाइडर के कस्टमर केयर नंबर के नाम से अपलोड कर देते थे, फिर जब कोई उपभोक्ता गूगल पर अमुक कंपनी के कस्टमर केयर नंबर को सर्च करता था तो उसे इन शातिर बदमाशों का नंबर मिल जाता था, और थोड़ी देर में ही उसका खाता खाली हो जाता था। 



रायपुर के ऐसे ही कुछ कारोबारी और गृहणियों के साथ ठगी हुई । इस मामले में अब पुलिस ने ठगी को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है । यह झारखंड के रहने वाले हैं और बंगाल में छुपकर लोगों को फोन पर बातें करते हुए ठग लिया करते थे। जामताड़ा के रहने वाले गैंग के इन लड़कों ने दरअसल अपने नंबर गूगल पर जाकर फोन पे, पेटीएम जैसे सर्विस प्रोवाइडर, अलग-अलग मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के नाम पर अपलोड कर दिए थे । अब जब लोग उन संबंधित एजेंसी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करते तो इन फर्जी ठगों का नंबर डिस्प्ले होता था। इसी का फायदा उठाकर यह ठग वारदातों को अंजाम दे रहे थे।



रायपुर के 4 लोगों से 19 लाख 54 हजार की ठगी




रायपुर के अलग-अलग थानों में पुलिस को गूगल कस्टमर केयर नंबर सर्च किए जाने के बाद लोगों को ठगे जाने की शिकायत मिल रही थी । सुदर्शन जैन ने पंडरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इन्होंने अपने बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलने के लिए कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया। जो नंबर मिला उस पर बातचीत के बाद पे सपोर्ट नाम का एक ऐप डाउनलोड करने के लिए एजेंट की ओर से कहा गया । एप डाउनलोड करने के बाद इनके खाते से 14 लाख निकाल लिए गए। इसी तरह पंडरी इलाके के कारोबारी सुभाष चंद्र जैन के खाते से 1 लाख 42000 निकाल लिए गए, रायपुर की रहने वाली संध्या काबरा के खाते से इसी तरह 2 लाख 12000 निकाल लिए गए। रायपुर के केदार प्रधान के खाते से भी इसी तरह लाखों रुपए की ठगी हुई।




  • यह भी पढ़ें 


  • रायपुर में फूट पड़ी मेन राइजिंग पाइप लाइन, फरवरी में सड़कों पर जुलाई-अगस्त जैसा नजारा, पानी के लिए तरसे हजारों लोग



  • तफ्तीश करते हुए बंगाल पहुंची थी पुलिस




    लगातार हो रही इन ठगी की वारदातों की वजह से रायपुर पुलिस के अफसर हरकत में आए । फोन नंबर और खातों की जानकारी को ट्रेस करने पर बंगाल के दुर्गापुर में ठगों के लोकेशन की जानकारी मिली । इसके बाद रायपुर पुलिस की टीम बंगाल पहुंची । ठग छुपकर फर्जी नंबरों के जरिए इस पूरे कांड को अंजाम दे रहे थे। जिन लोगों के खातों पर रुपए ट्रांसफर हुए वह किसी और के नाम पर थे । जिन नंबर से लोगों को ठगने के लिए फोन किया गया वह नंबर भी किसी और के नाम से रजिस्टर थे । पुलिस को एक पुख्ता खबर मिली और उस मकान का पता चला जहां ठग छुपे थे। मकान में छापा मारकर 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए युवकों में एमडी आलम, दिनेश राय, प्रकाश राज, महेंद्र सिंह और रोहित कुमार यादव शामिल थे। यह झारखंड के देवघर और जामताड़ा के रहने वाले हैं और इसी तरह लोगों को ठगने का काम पिछले लंबे वक्त से कर रहे थे।



    कब्जे से मिला सिमों का जखीरा




    मकान की तलाशी लेने पर पुलिस को इनके कब्जे से 16 मोबाइल फोन और अलग-अलग कंपनियों की 151 सिम कार्ड मिले। अलग-अलग बैंकों के 11 एटीएम कार्ड भी इनके पास से मिले, जिसका इस्तेमाल यह ठगी की रकम को निकालने में करते थे।दरअसल आजकल हर शख्स रुपयों के लेनदेन के लिए वॉलेट व बैंकिंग एप का उपयोग कर रहा है। ट्रांजेक्शन फेल होने या सामने वाले को रुपए नहीं पहुंचने पर हड़बड़ी में कस्टमर केयर से सहायता लेना चाहते हैं। व्यक्ति इन वॉलेट व बैंक के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर ढूंढते हैं। ये अधिकांश नंबर साइबर ठगों के होते हैं, जो कस्टमर केयर बनकर सहायता करने का आश्वासन देते हैं।



    कस्टमर से उसके खाते की सारी गोपनीय जानकारी एटीएम पिन, ओटीपी पूछ लेते हैं या आपके मोबाइल पर एनीडेस्क नाम का एप्लीकेशन लोड करवा देते हैं। उन्होंने बताया एनीडेस्क एक तरह का रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन है। इससे कनेक्ट करके साइबर ठग पीन में जान कर कस्टमर के खाते से रुपए निकाल लेते हैं।


    Raipur News रायपुर न्यूज़ 5 arrests of Jamtara gang cheated 4 people of 19 lakhs the gang used to cheat by talking on the phone जामताड़ा गैंग के 5 अरेस्ट 4 लोगों से की 19 लाख की ठगी फोन पर बात कर चूना लगाती थी गैंग