नितिन मिश्रा, Janjgir Champa. शराब पर रोलर चलने की खबर सामने आ रही है। जांजगीर चांपा जिले में सोमवार यानि 15 मई को 10 हजार 750 लीटर से ज्यादा शराब को रोलर से नष्ट कर दिया गया। जांजगीर चांपा पुलिस ने जब्ती की गई शराब पर रोलर चलाया है, बताया जा रहा है कि यह शराब 35 अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी। वहीं शराब थाने में जगह घेर रही थी इसलिए यह कार्रवाई की गई है। शराब को नष्ट करने के लिए कलेक्टर द्वारा विशेष टीम बनाई गई। नष्टिकरण करने के लिए शराब को जांजगीर के रक्षित केंद्र मैदान ले जाया गया, जहां उसपर रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया।
अलग-अलग मामलों से हुई थी जब्ती
जांजगीर के अलग-अलग प्रकरणों में 35 जगहों से शराब जब्त की गई थी। जो ज़िले के अलग-अलग थानों में रखी हुई थी। जिसमें एक प्रकरण में 3 हजार 4 सौ 56 लीटर, थाना सारागांव के एक प्रकरण में 6 हजार 8 सौ 42 लीटर, थाना पामगढ़ के नौ प्रकरण में 182 लीटर और थाना चांपा के 24 प्रकरण में 272 लीटर शराब जब्त की गई थी, इस तरह कुल 10 हजार 7 सौ 53 लीटर शराब की जब्ती हुई जिसे सोमवार को नष्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक शराब नष्टिकरण के लिए कलेक्टर ने एक विशेष टीम गठित की। यह विशेष टीम आबकारी एक्ट के नियमों के तहत शराब नष्टिकरण की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए रही। इस टीम की निगरानी में ही शराब को नष्ट किया गया।
आज ही शराब पीने से 3 की मौत!
आज ही जांजगीर चांपा जिले के रोगदा गांव में तीन व्यक्तियों को अचेतावस्था में अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। खबरें हैं कि तीनों देसी शराब पीने के बाद बेहोश हुए थे। पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस इस मामले की जांच- पड़ताल में जुड़ गई है। तड़के करीब 6-7 के दरमियानी गांव रोगदा में तीन व्यक्ति जिनके नाम परस राम साहू, नंदलाल कश्यप और सतीश कश्यप है, उन्होंने देसी शराब पी थी और उन्हे अस्पताल में मृत घोषित किया गया। कहा जा रहा है कि शराब जहरीली थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि शराब देसी थी या घरों में बनने वाली कच्ची शराब थी।