JANJGIR. जांजगीर-चाम्पा के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहर्सी गांव के पास 10 जनवरी को बाइक सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार भारी वाहन ने कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार एवं शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त मौके पर पहुंचे और मुआवजा राशि दी।
ग्रामीणों ने आधा घंटे तक किया चक्काजाम
शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त ने बताया कि बोरदा गांव के बुजुर्ग कार्तिकराम कश्यप अपनी बाइक से अपने गांव बोरदा जा रहा था। तभी वह लोहर्सी गांव के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में बुजुर्ग का सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण जुट गए और आधा घंटे चक्काजाम कर दिया, इसके बाद मुआवजा राशि मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। फिलहाल, घटना के बाद से अज्ञात भारी वाहन का चालक फरार है, जिसकी जांच शिवरीनारायण पुलिस द्वारा की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
शिवनाथ नदी के ऊपर बने बड़े पुल पर भी हुआ था एक्सीडेंट
पिछले दिनों शिवनाथ नदी के ऊपर बने बड़े पुल पर एक बड़ा हादसा हो गया था। इसमें कार और दोपहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर से एक्टिवा सवार लेखवानी दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद करीब 60 मीटर तक दंपत्ति को वाहन सहित घसीटते हुए कार पूल के बाउंड्रीवाल से टकराकर रुकी थी। चार पहिया वाहन चालक अभी तक फरार है। पुलगांव पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।