जांजगीर चांपा में NSUI नेता ने किया कोर्ट में सरेंडर, नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में 7 महीने से था फरार 

author-image
एडिट
New Update
जांजगीर चांपा में NSUI नेता ने किया कोर्ट में सरेंडर, नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में 7 महीने से था फरार 

Jangir Champa. जिले के अकलतरा से पिछले साल अगस्त में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था जिसमें आरोप था कि NSUI नेता अंकित सिंह सिसोदिया ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। मामला दर्ज होने के बाद से ही अंकित सिंह फरार चल रहे थे। वहीं NSUI नेता अंकित सिंह ने 7 महीने बाद 10 मार्च को जिला कोर्ट जांजगीर विशेष न्यायाधीश के समक्ष सरेंडर किया है। जिसके बाद अंकित सिंह सिसोदिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आपको बता दें कि जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने 19 अगस्त 2022 को अपने साथ हुए छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाना पहुंची थी। जिसमें पीड़िता छात्रा ने बताया था कि उसके साथ 3 दिन पहले अंकित सिंह सिसोदिया ने उसे रास्ते में रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी माता पिता को दी थी। इसके बाद पुलिस ने NSUI नेता अंकित सिंह सिसोदिया के खिलाफ पक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।




FIR के बाद आरोपी फरार



पूरा मामला जब थाने पहुंचा और इसकी जानकारी NSUI नेता को पता चली तब अंकित सिंह सिसोदिया फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त से NSUI नेता अंकित सिंह सिसोदिया फरार चल रहा था। अब मामला को जब लगभग 7 महीने हो चुके हैं तब अंकित खुद ही सरेंडर करने कोर्ट पहुंच गया। हालांकि इस बीच पुलिस और कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हुए हैं। बताया जा है कि पुलिस को जैसे ही आरोपी के रहने की सूचना मिलती थी तब ही वह अपना ठिकाना बदल दिया करता था।



जमानत के लिए हाई कोर्ट में लाई थी  याचिका



अंकित सिंह सिसोदिया ने अपनी जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था मगर हाई कोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज किया था। जिसके बाद 10 मार्च शुक्रवार  को खुद से जिला न्यायालय जांजगीर में विशेष न्यायाधीश खिलावन राम रिगरी के समक्ष उपस्थित होकर सरेंडर किया है। अंकित सिंह सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश ने न्यायिक रिमांड पर भेजा है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज jangir champa news akaltara news NSUI  Ankit singh sisodiya surrender chhattisgarh nsui leader जागीर चांपा न्यूज अकालतारा न्यूज एनएसयूआई अंकित सिंह सिसोदिया आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ एनएसयूआई नेता