नितिन मिश्रा, Janjgir Champa. जांजगीर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। जानकारी के मुताबिक जांजगीर चांपा में आरोपी ने बैंक में नई स्कीम का झांसा और ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर शुरुआत में 5 हजार रुपए में बैंक में अकाउंट खुलवाता था। बताया जा रहा है कि आरोपी चिरंजीवी ने दुबई जाकर ऑनलाइन सट्टा कंपनी में काम भी किया है। आरोपी लंबे समय से सट्टा व्यापार में संलिप्त हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी चिरंजीवी केशरवानी सहित 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 पास बुक और 7 नग मोबाइल फोन जब्त किया है।
बैंक में अच्छी स्कीम आई है बताकर खुलवाता था खाता
प्रार्थी अभिषेक पटेल ने पुलिस को बताया कि आरोपी चंद्र प्रकाश साहू, चंद्रकांत साहू, राखी लाल साहू, तुलेश यादव, सुनील साहू, शिवरीनारायण, चिरंजीवी केशरवानी और अरुण पनारिया ग्राम कटौद आए थे जहां आरोपियों ने बैंक में नई स्कीम आने के बारे में बताकर शुरुआत में 5 हजार रुपए जमा करने को कहा। साथ ही अकाउंट में हर महीने 25 हजार रुपए देने को कहा था जिसके लालच में आकार प्रार्थी अभिषेक पटेल ने खाता खुलवाया, लेकिन कुछ समय बाद उसके अकाउंट का उपयोग सट्टा बुक एप्प में होने लगा। जिसके बाद प्रार्थी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सट्टा व्यापार में एक नाबालिग शामिल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया है कि मामला नवागढ़ थाना का है जहां ऑनलाइन सट्टे का व्यापार करने वाले आरोपी मास्टरमाइंड चिरंजीवी केशरवानी सहित अन्य आरोपियों ने युवक के साथ धोखाधड़ी कर खाता का गलत उपयोग किया है। पुलिस ने आरोपियों को उनके घर गिरफ़्तार कर लिया है। जिसमे एक नाबालिग युवक भी शामिल है। मुख्य आरोपी चिरंजीवी बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र है जिसने दुबई जाकर भी ऑनलाइन सट्टा कंपनी में काम किया है। आरोपियों के पास से 3 पासबुक और 7 नग मोबाइल फोन ज़ब्त किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।