नितिन मिश्रा,Janjgir Champa. जांजगीर चांपा जिले की पामगढ़ पुलिस ने बाज़ार में नकली नोट खपाने पहुंचें दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक युवक अपने घर के प्रिंटर में पांच सौ रुपए के नकली नोट छापते थे फिर उन्हें बाजार में खपाते थे। दोनों युवकों को चिन्हित कर पुलिस नें युवकों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। युवकों के पास से नकली नोटों के साथ एक प्रिंटर,पेपर कटर ,मोबाइल और दुपहिया को जब्त कर लिया है।
नोट खपाने निकले थे युवक
जानकारी के मुताबिक संजू रत्नाकर मेऊंभांटा बसस्टैंड के पास नोट खपाने के लिए घूम रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने युवक को वहीं धर लिया। बता दें पुलिस को युवक के पास से 14 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं।
युवक के घर से लाखों के नकली नोट बरामद हुए
पुलिस ने युवक को पकड़ने के बाद पूछताछ की जिसमें आरोपी ने बताया कि वह नकली नोट अपने दोस्त रामसागर बंजारे के साथ बनाता था। साथ ही उसके घर ली तलाशी की जहां से पुलिस को 5 सौ के 345 नोट जब्त किए हैं। साथ ही पुलिस ने कुल 1 लाख 72 हजार 5 सौ रुपये के नकली नोट जब्त किए है। युवक के घर से एक प्रिंटर,पेपर कटर को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।