जशपुर में करदना घाट से ऑटो गिरी, चार की मौत, मरने वालों में तीन महिलाएं

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
जशपुर में करदना घाट से ऑटो गिरी, चार की मौत, मरने वालों में तीन महिलाएं







याज्ञवल्क्य मिश्रा, Jashpur. जिले की करदना घाटी में ऑटो गिरने से हुई मौतों का आंकड़ा 4 से बढ़कर 5 हो गया है वहीं ऑटो चालक की स्थिति अभी भी गम्भीर बनी हुई है।सोनक्यारी पुलिस चौकी इंचार्ज घटना की जांच कर रहे हैं।DSP सन्दीप मित्तल ने बताया है कि सभी लोग केसरा गांव में अपने रिश्तेदार की शादी से लौट रहे थे।घाघरा गांव से एक किलोमीटर पहले पुलिया के पास ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ।







शादी समारोह से लौट रहे थे तब हुआ हादसा





ग्राम घाघरा और करदना के बीच घाटी में ऑटो घाट के नीचे गिर गया।इस हादसे में ग्राम केसरा से शादी समारोह से वापस करदना लौट रहे थे जिस दौरान यह दुर्घटना हुआ। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है।एक ऑटो चालक निर्मल तिग्गा की हालत गम्भीर है जिसका ईलाज जारी है।







ये है मृतकों का ब्यौरा





इस हादसे में बुधनाथ राम उम्र 38 निवासी करदना,फूलमणि उम्र 38 निवासी करदना,सेवंती बाई उम्र 42



निवासी गुरमाकोना,बिरसपति बाई 45 वर्ष निवासी सोनक्यारी,और दिलेश्वर राम पिता जगमोहन राम उम्र 7 वर्ष निवासी सोनक्यारी की मौत इस हादसे में हुई है।







सभी मृतक एक ही परिवार के





इस हादसे में मारे गए और घायल सभी लोग एक ही परिवार के हैं। ऑटो में कुल छ लोग सवार थे।इनमें ऑटो चालक निर्मल तिग्गा को छोड़ सभी एक ही परिवार के थे।


छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा Jashpur Auto fell from Kardana Ghat four died Big Road Accident In Chhattisgarh Jashpur News छत्तीसगढ़ न्यूज जशपुर न्यूज चार की मौत जशपुर ऑटो करदाना घाट से गिरा Chhattisgarh News
Advertisment