जशपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, बैजनाथ धाम से लौट रहे थे सभी,3 की हालत गंभीर; हादसे की जांच कर रही पुलिस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जशपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, बैजनाथ धाम से लौट रहे थे सभी,3 की हालत गंभीर; हादसे की जांच कर रही पुलिस

JASHPUR. जशपुर में 18 जनवरी बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। तपकरा थाना क्षेत्र में बस चालक को झपकी आने से यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिसमें तीन तीर्थयात्री घायल हुए हैं। 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। 24 घंटे में प्रदेश में ये दूसरा बस हादसा है। इससे पहले बालोद में मंगलवार को बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई थी। इसमें भी बस चालक की लापरवाही सामने आई। ओवरटेक करने की चक्कर में उसने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग घायल हुए थे। 



झारखंड के बैजनाथ धाम गए तीर्थयात्री



जानकारी के मुताबिक बेमेतरा जिले से तीर्थयात्री बस में सवार होकर झारखंड के बैजनाथ धाम गए थे। वहां से सभी दर्शन के बाद जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी के दर्शन के लिए जा रहे थे। बस सिंगीबहार गांव के पास पहुंची थी कि बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया।



 ये खबर भी पढ़िए...



छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मसला हिंसक हो रहा, आदिवासी समाज और धर्म बदलने वाले लोगों को तर्क, जानें सबकुछ



हादसे की जांच कर रही पुलिस 



पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि बस की रफ्तार तेज नहीं थी, इसके कारण कोई जनहानि फिलहाल नहीं हुई है। तीनों घायल बेमेतरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अभी तक उनके नाम सामने नहीं आ सके हैं। पुलिस फिलहाल हादसे की जांच कर रही है। साथ ही तीर्थ यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं बाकी यात्रियों को दूसरे साधन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। इसके साथ ही बस ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।


Chhattisgarh News bus accident chhattisgarh Pilgrims bus overturned Jashpur road accident Jashpur driver caught  nap  Jashpur bus overturned छत्तीसगढ़ में बस हादसा जशपुर में तीर्थयात्रियों की बस पलटी जशपुर में सड़क हादसा जशपुर में ड्राइवर को आई झपकी बस पलटी