जशपुर में कुएं में गिरा हाथी, कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से निकाला, बाहर आते ही ग्रामीणों पर बोला धावा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जशपुर में कुएं में गिरा हाथी, कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से निकाला, बाहर आते ही ग्रामीणों पर बोला धावा

JASHPUR. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों का दल घूम रहे हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत भी है। इस बीच, जशपुर के पत्थलगांव रेंज में 12 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है। इसी दल का एक नर हाथी कुएं में गिर गया। हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर जेसीबी के माध्यम से निकाला गया। हाथी ने बाहर आते ही ग्रामीणों पर धावा बोल दिया। कई घायल भी हुए। दरअसल, कछार गांव में बने गहरे कुएं में गिरे हाथी को निकालने की स्थानीय लोगों ने लगातार कोशिश की, लेकिन वह बार-बार कुएं में गिर जा रहा था। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि सभी का प्रयास असफल रहा। इस बीच, ग्रामीणों ने कुएं में नर हाथी फंसे होने की सूचना वन विभाग को पहुंचाई। इसके बाद जेसीबी के साथ पूरी टीम पहुंची। 



खदेड़ने के दौरान कुएं में गिरा हाथी 



जानकारी के अनुसार, जशपुर पत्थलगांव रेंज के कछार गांव में बस्ती के पास आए 12 हाथियों के दल को खदेड़ने के दौरान नर हाथी कुएं में गिरा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने हाथी को रेस्क्यू करना शुरू किया। काफी कोशिश करने के बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता ली। जेसीबी की सहायता से कुएं को खोद कर वन विभाग की टीम ने कुएं से हाथी को बाहर निकाला। 



ये खबर भी पढ़ें...






अपने साथ ले गई वन विभाग की टीम



कुएं से बाहर आते ही भयभीत हाथी ने भीड़ पर आक्रमण कर दिया। सामने आए एक ग्रामीण को हाथी ने सूढ़ में लपेट कर पटक दिया। इस घटना में ग्रामीण घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गांव में 12 हाथियों के दल को देखकर स्थानीय दहशत में हैं। हालांकि बाद में हाथी को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Elephant fell well Jashpur Jashpur pulled out well elephant attacked villagers जशपुर में कुएं में गिरा हाथी जशपुर कुएं से हाथी निकाला हाथी ने ग्रामीणों पर बोला हमला