Raipur. छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया में एक फोटो खूब जमकर वायरल हो रही है। यह फोटो प्रदेश के कांग्रेस विधायक विनय भगत की है। इस फोटो को बीजेपी के देखने का अलग नजरिया है। बीजेपी इस तस्वीर को लेकर जमकर माहौल बनाने में लगी है। वहीं कुछ का कहना है कि यह फोटो में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के स्टाइल में खिंचाई गई है। आपको बता दें कि फोटो में विधायक विनय भगत सुरक्षाकर्मी के कंधे में नजर आ रहे हैं और सुरक्षाकर्मी विधायक को नदी पार कराते दिख रहा है। फोटो जमकर वायरल होने के बाद द सूत्र ने विधायक विनय भगत से तस्वीर के बारे में बातचीत की है। जिसमें विनय भगत का कहना है कि मैंने मैं सैनिक स्कूल और DU से पढ़ाई की है और यहां विरोधियों को मुद्दा नहीं मिल रहा इस लिए इसे वायरल कर रहे हैं।
मैं सैनिक स्कूल और DU से पढ़ा- विनय भगत
पूरे मामले में विधायक विनय भगत ने कहा है कि पुलिया बनाने के लिए बजट में पास करवाया गया है। फोटो शनिवार और मतलूंगा क्षेत्र की है। जहां मुझे जाना था वहां से गाड़ी घूम के जाएगी.. तो दूर पड़ेगा। छोटे रास्ते में चलने के लिए इधर से ले गए। जाते वक्त मैं फिसल गया तो हमारे गार्ड और कार्यकर्ता लगे हुए थे कोई ताकतवर व्यक्ति नहीं था। सुरक्षाकर्मी का हमे सुरक्षा देने का काम है। नदी पार करना था सुरक्षा गार्ड का काम कर रहा था वो पार किया है। ज्यादा कुछ नहीं अपना लड़का समझा नहीं, हमने पूजा पाथ भी किया है। लेकिन जिसको कोई काम नहीं है वो ये सब कर रहे हैं। वो क्यों नहीं बता रहा कि मैं मंदिर बना रहा, बीजेपी का कोई व्यक्ति है वैसे बीजेपी वाले भी सपोर्ट करते ही पहली बार विधायक को काम करते देखा है। पहले के MLA को फोन लगाकर पूछियेगा उनको MLA का फुल फॉर्म पता नहीं होगा। मैं दिल्ली से पढ़ के आया हूं। समझता हूं... सब रोड पुलिया का काम चल रहा है।
35 साल में किसी ने नहीं किया ऐसा काम- विनय भगत
विधायक विनय भगत का कहना है कि देवगढ़ी का लोकार्पण था वहां के लोग अग्नि यात्रा करते हैं उन्होंने बुलाया था। हमारे कार्यकर्ता भी अग्नि यात्रा में शामिल हुए थे। हर जगह जा जा कर काम करवा रहा हूं। पुलिया बनाने के लिए बजट में शामिल करवाया हूं। 35 साल में कोई ऐसा काम नहीं किया है लोगों का निवेदन था कि पुल के लिए स्कूल के लिए तो बजट में शामिल करवाया हूं। छोटा सा रिटर्निग वाल और पुलिया के लिए पैसा स्वीकृत करवा दिया। चार किलोमीटर दूर घूम के जाना पड़ता है पहले की सरकार में एक पुलिया नहीं बनाया। मैं 3 पुलिया बनाया लोग मेरे काम देख के परेशान है। एक तो पहली बार पढ़ा लिखा विधायक देखे हैं। मैने सैनिक स्कूल से पढ़ाई की है दिल्ली के DU से पीजी किया है। मैं दिखाना चाहता हूं कि पढ़ा लिखा विधायक क्या काम कर सकता है।