Raipur. छत्तीसगढ़ में जनता जोगी कांग्रेस के चुनाव लड़ने पर तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं जिसके पीछे जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी का ट्वीट बड़ी वजह बताई जा रही है। दरअसल अमित जोगी ने रविवार को ट्वीट किया कि राजनीति जीवन से कभी बड़ी नहीं हो सकती। मेरे पापा स्वर्गीय अजीत जोगी को खोने के बाद,मेरे लिए मेरी मां का स्वास्थ्य सत्ता से कहीं ज्यादा सर्वोपरि है। इसके बाद सियासी गलियारों में यह अफवाह फैल गई की जेसीसीजे इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। इन कयासों पर पार्टी ने पूर्ण विराम लगा दिया है। जेसीसीजे के प्रवक्ता भगवानू नायक का कहना है कि ट्वीट के राजनीतिक मायने न निकालते हुए पुत्र भावना को समझने की जरूरत है।
'विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे दिखाएगी दमखम'
भगवानू नायक का कहना है कि अमित जोगी के ट्वीट जिसमें लिखा है कि राजनीति जीवन से कभी बड़ी नहीं हो सकती उस पर राजनीतिक मायने ना निकालते हुए पुत्र भावना को समझने की जरूरत है। अमित जोगी की पुत्र भावना का सम्मान करते हैं। छत्तीसगढ़ की लाखों-करोड़ों जनता अमित जोगी के साथ खड़ी है। वहीं आन वाले विधानसभा चुवान में जेसीजीसे पूरे दम खम से लड़ेगी।
4 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव
प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि पार्टी ने हमेशा सरकार के नाकामियों को उजागर करने का काम किया है। इसी कड़ी में पार्टी की युवा इकाई अजीत जोगी युवा मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर 4 अप्रैल यानी कल को सीएम हाउस के घेराव करने की तैयारी की है। इससे पहले बस्तर संभाग में कई आयोजन हुए लगातार जगदलपुर, बीजापुर, नारायणपुर, कवर्धा में कलेक्टर घेराव किया जा चुका है।
जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने ट्वीट में क्या लिखा?
अमित जोगी के जिस ट्वीट के तरह तरह के मायने निकाले जा रहे थे उस ट्वीट में अमित जोगी ने लिखा है कि लोग पूछते हैं कि छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव को मात्र 7 महीने बचे हैं और जेसीसीजे कुछ नहीं कर रही हैं।राजनीति जीवन से कभी बढ़ी नहीं हो सकती। पापा को खोने के बाद मेरे लिए मेरी मां का स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ की सत्ता से कहीं ज्यादा सर्वोपरि है और जब तक वो पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हो जाती मैं उनके साथ साये की तरह रहूँगा। मेरा दुर्भाग्य है कि पापा के आख़िरी क्षणों में मैं उनके साथ नहीं रह पाया। इस गलती को मैं मम्मी के साथ नहीं दोहरा सकता। इसीलिए मेरा प्रथम उद्देश मम्मी का स्वस्थ होना है।बाक़ी सब राजनीति करने के के लिए पूरी उम्र पड़ी है।