जांजगीर में संदिग्ध हालत में मिला पत्रकार की बेटी का शव, यूट्यूब चैनल में करती थी एंकरिंग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जांजगीर में संदिग्ध हालत में मिला पत्रकार की बेटी का शव, यूट्यूब चैनल में करती थी एंकरिंग

JANJGIR. जांजगीर में पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली है। मौके पर बिलासपुर से एफएसएल और जांजगीर से डॉग स्क्वॉड की टीम ने पहुंचकर जांच सैंपल लिया है। पुलिस का डॉग, घटना स्थल से 700 मीटर आगे जाकर नहरिया बाबा रोड में भटक गया। मामले में हर बिन्दु पर जांच की जा रही है। इशिका शर्मा के शव को घर से मर्च्युरी ले जाया गया है। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम होगा और वीडियोग्राफी होगी।



यूट्यूब चैनल में एंकर थी इशिका शर्मा



आपको बता दें कि इशिका शर्मा, यूट्यूब चैनल में एंकरिंग का काम करती थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल पहुंचे थे और घटना स्थल का मुआयना किया है। एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और सिटी कोतवाली टीआई लखेश केंवट भी मौके पहुंचे थे।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर के लोगों के अकाउंट से कस्टमर केयर के नाम पर उड़ाए 19 लाख रुपए, वेस्ट बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार



पत्नी के साथ कोरबा गए थे पत्रकार गोपाल शर्मा



पत्रकार गोपाल शर्मा ने जांजगीर में मकान लिया था और वहीं परिवार समेत रह रहे थे। रविवार को गोपाल शर्मा, पत्नी के साथ कोरबा गए थे। घर में बेटी इशिका शर्मा, बेटा और एक अन्य शख्स थे। जानकारी के मुताबिक घर के कमरे में इशिका शर्मा की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा। 


यूट्यूब चैनल में एंकर थी इशिका पत्रकार की बेटी का शव मिला जांजगीर में संदिग्ध मौत CG News Ishika anchor in YouTube channel dead body of journalists daughter was found Suspicious death in Janjgir