JANJGIR. शहर के एक पत्रकार की बेटी की 13 फरवरी, सोमवार को उसके कमरे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। वह एक यूट्यूब चैनल में काम कर रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम के साथ एसपी विजय अग्रवाल भी पहुंचे। मौत के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
युवती घर के कमरे में मिली थी बेहोश
जांजगीर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले गोपाल शर्मा पत्रकार हैं। उनकी बेटी इशिका भी पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय थी और एक यूट्यूब चैनल में काम कर रही थी। इशिका अपने कमरे में बेहोश पड़ी हुई थी। परिजनों ने उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें...
जांच के लिए डॉग स्क्वाड को भी बुलाया
मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। मामला संदिग्ध होने के कारण मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। अब तक की जांच में ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का। कमरे की तलाशी के दौरान भी फिलहाल पुलिस को कुछ नहीं मिला. लिहाजा, एक-एक तथ्य की पड़ताल कर मामले को जांच में लिया गया है।
फोरेंसिक एक्सपर्ट से भी लेंगे मदद
पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. इसके अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा सकती है।