बस्तर में 11 फरवरी को सभा करेंगे जेपी नड्डा, कभी ये इलाका बीजेपी का अभेद्य गढ़ हुआ करता था,आज एक विधायक भी नहीं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बस्तर में  11 फरवरी को सभा करेंगे जेपी नड्डा, कभी ये इलाका बीजेपी का अभेद्य गढ़ हुआ करता था,आज एक विधायक भी नहीं

शिवम दुबे, Raipur. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शंखनाद कर दिया है। भाजपा के दिग्गज नेता अब छत्तीसगढ़ का लगातार दौरा कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा जगदलपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे इसके लिए तैयारियां अंतिम स्तर पर हैं। आपको बता दें जेपी नड्डा 11 फरवरी को बस्तर पहुंचेंगे। बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं में एक जे पी नड्डा की यह सभा  बस्तर में उस समय हो रही है जबकि बस्तर धर्मांतरण के मसले पर बुरी तरह सुलग रहा है और आदिवासियाें और ईसाइ मिशनरियाें के बीच धर्मांतरण को लेकर हिंसक संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ रही हैं।



लालबाग मैदान में होगी सभा



भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 11 फरवरी को होने वाले बस्तर प्रवास को लेकर भाजपा तैयारियों में लगी है। भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन आज 9 फरवरी को जगदलपुर पहुँच रहे है, जो लगातार तीन दिन बस्तर में ही रहेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 फरवरी को जगदलपुर में आमसभा को भी संबोधित करेंगे। सभा स्थल के रूप में लालबाग मैदान का चयन किया गया है।



तैयारियों का लिया गया जायजा



पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर तमाम तैयारियों की जानकारी ली। भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन आज 9 फरवरी को बस्तर पहुंचेंगे। तीन दिवसीय अपने बस्तर प्रवास में दंतेवाड़ा और सुकमा जिला कार्य समिति की बैठक में भी शामिल होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास तक बस्तर में ही रहेंगे। 8 फरवरी को नियमित विमान से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय और बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पाण्डेय दोपहर बाद जगदलपुर पहुँचे हैं। जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर प्रवास की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय में ली।



कहां है नजर 



बीजेपी के नेशनल प्रसिडेंट जे पी नड्डा के लिए छत्तीसगढ अंजान नही है। किसी दौर में नड्डा छत्तीसगढ के प्रभारी रह चुके हैं। यह उस दौर की बात है जबकि बीजेपी प्रदेश मे सत्तानशीं थी। बस्तर और सरगुजा से बीजेपी को आशातीत सफलता मिलती थी। लेकिन 2018 में दोनों ही जगहों से बीजेपी का सूपडा ही साफ हो गया। बीजेपी के लिए सत्ता की राह तलाशते संगठन के दिग्गजों के लिए बस्तर के राजनैतिक नक्शे में फिर से केसरिया कैसे लहराए यह भी चुनाैती है। इसके लिए बीजेपी की कवायद आज से नहीं बल्कि बीते तीन बरसाें से चल रही है और हालिया साल भर में इसमें बेहद तेजी भी देखी जा रही है। जे पी नड्डा के पास बस्तर के आदिवासियाें को कहने के लिए बहुत कुछ है, धर्मांतरण के साथ साथ आरक्षण मसला भी बस्तर के आदिवासियाें के लिए बेहद सवेदनशील मसला है। बस्तर में बारह सीटें हैं और आज बीजेपी के पास इनमें से एक भी नहीं है, जाहिर है जब खाेने को कुछ ना हो तो हमले की आक्रामकता बढती है,इसलिए जे पी नड्डा के दौरे और उनकी सभा पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। 


Chhattisgarh News JP Nadda CG News छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव BJP Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में जेपी नड्डा nadda in chhattisgarh जगदलपुर में जेपी नड्डा की सभा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदलपुर लालबाग मैदान