छत्तीसगढ़ में IPS के जंबो ट्रांसफ़र, सरगुजा, दुर्ग समेत 12 ज़िलों के एसपी बदले, 3 एडिशनल भी हुए इधर से उधर, देखिए लिस्ट 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में IPS के जंबो ट्रांसफ़र, सरगुजा, दुर्ग समेत 12 ज़िलों के एसपी बदले, 3 एडिशनल भी हुए इधर से उधर, देखिए लिस्ट 

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. राज्य सरकार ने अब से कुछ देर पहले राज्य भर में पदस्थ आईपीएस के जंबो ट्रांसफ़र किए हैं। इनमें सरगुजा दुर्ग और बेमेतरा समेत 12 ज़िलों के एसपी शामिल हैं। इस सूची में 3 एडिशनल एसपी भी प्रभावित हुए हैं। देखिए लिस्ट-



publive-image



publive-image





राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है, जिसमें दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को कबीरधाम जिले की जिम्मेदारी मिली है। वहीं अब कांकेर एसपी शलभ कुमार सिंह दुर्ग जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। अपर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं।





इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ CMO के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दी गई है




— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 26, 2023



खबर अपडेट की जा रही है...


रायपुर न्यूज आईपीएस ट्रांसफर छत्तीसगढ़ Raipur News IPS Transfer Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment