महासमुंद में सरकारी हॉस्टल में विवाद के बाद जूनियर ने सीनियर को मारा चाकू, घायल स्टूडेंट खतरे से बाहर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
महासमुंद में सरकारी हॉस्टल में विवाद के बाद जूनियर ने सीनियर को मारा चाकू, घायल स्टूडेंट खतरे से बाहर

MAHASAMUND. महासमुंद के सरकारी हॉस्टल में चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है। प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास महासमुंद में विवाद के बाद छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई। इस घटना के बाद छात्र गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि ये वारदात 8 फरवरी की है, लेकिन इसका खुलासा अभी हुआ है। आपको बता दें कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए छात्रावास चलाए जा रहे हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आदिम जाति कल्याण विभाग की होती है।



रायपुर में चल रहा बच्चे का इलाज



प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में 50 बच्चों के रहने की व्यवस्था की गई है और वर्तमान में 6वीं से लेकर 10वीं तक के 30 छात्र यहां रहकर पढ़ाई करते हैं। बच्चों की सुरक्षा और भोजन की व्यवस्था आदिम जाति कल्याण विभाग की होती है। 8 फरवरी को एक 8वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है घायल छात्र छात्रावास अधीक्षक आवास जाकर अधीक्षक को बताते हुए बेहोश हो गया। इसके बाद अधीक्षक 112 की मदद से घायल बच्चे को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को रायपुर रेफर कर दिया जाता है। अब घायल छात्र खतरे से बाहर हैं जिस छात्र ने चाकू से वार किया था। उसके खिलाफ अधीक्षक ने कोतवाली में मामला दर्ज करवाते हुए उस छात्र को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा ने लिखा NIA को पत्र, बस्तर में हुई जनप्रतिनिधियों की हत्या की जांच की मांग



महासमुंद में पहले भी हो चुकी है चाकूबाजी



महासमुंद में 2 साल पहले एक रैली में नाचने के दौरान पीड़ित का पैर आरोपी के पैर पर गलती से रखा गया था। इससे नाराज होकर चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला सरायपाली थाना के जय स्तंभ चौक पर घटी थी। सरायपाली पुलिस के मुताबिक बजरंग दल ने शुक्रवार को रैली निकाली थी। रैली में नाचते समय वार्ड नंबर-15 महलपारा में रहने वाले नवजीत सिंह का पैर सरायपाली शहर के ही अजीत सिंह चौहान के पैर पर रखा गया था। इसके बाद चाकूबाजी की वारदात हुई।


महासमुंद में चाकूबाजी seriously injured student dispute in government hostel Knife attack in Mahasamund CG News गंभीर रूप से घायल हुआ छात्र सरकारी हॉस्टल में विवाद