/sootr/media/post_banners/7bdbde2a15a973464bddab6f0f44da15e035dbc26ccf4d43efe484fa1970ba15.jpeg)
JASHPUR/JAGDALPUR. जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी वारदात में पुत्र ने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। बीस वर्षीय अनिल राम, पिता के रवैया से परेशान था। वहीं बस्तर पुलिस ने शहर से लगे रेलवे क्रॉसिंग आड़ावाल कुरंदी मार्ग में देशी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
शराब के लिए बेच देता था कीमती सामान
जानकारी के अनुसार, मृतक पिता आए दिन शराब के नशे में घर में रखे हुए धान और कीमती सामान को बेच देता था। इससे नाराज होकर पुत्र ने ही पिता पर डंडे से वार कर दिया। जहां उसके लहूलुहान होने के बाद मौजूदा लोगों द्वारा आनन-फानन में सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। मृतक का नाम बैशाख ऊरांव उम्र 48 बताया गया है। मामले में आरोपी पुत्र अनिल राम पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें...
पिस्टल बेचने की तलाश रहा था ग्राहक
इधर, बस्तर पुलिस ने शहर से लगे रेलले क्रॉसिंग आड़ावाल कुरंदी मार्ग में देशी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक राहुल तिवारी देशी पिस्टल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था। जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया युवक के पास से 1 देशी पिस्टल व 3 नग जिंदा कारतूस को जब्त किया गया है। आरोपी के पास देशी पिस्टल कहां से आया, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक ग्राम चपका, थाना भानपुरी का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us