कांकेर में विशेष समुदाय के लड़के पर धोखे से लड़की के साइन लेने और शादी का दबाव डालने का आरोप, विहिप बोली- ये लव जिहाद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर में विशेष समुदाय के लड़के पर धोखे से लड़की के साइन लेने और शादी का दबाव डालने का आरोप, विहिप बोली- ये लव जिहाद

KANKER. जिले में धर्म विशेष के युवक ने युवती से धोखे से साइन करा लिए। अब वो शादी के लिए दबाव डाल रहा है। इसके साथ ही युवक लड़की के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। मामले की शिकायत एसपी से की गई है, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। वहीं अब इस मामले में विश्व हिंदू परिषद भी सामने आ गया है। उसके पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसे लव जिहाद मानकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



ITI की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी युवक से पहचान



इस मामले की शिकायत कांकेर जिले के एसपी से युवती के परिजन ने की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वे नरहरपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं। उनकी बेटी ने आईटीआई की ट्रेनिंग ली है। प्रशिक्षण के दौरान ही उसकी पहचान बालोद जिला निवासी युवक गाजी अहमद खान से हुई। जान-पहचान का हवाला देते हुए वो बाद में युवती से शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इस बीच उसने युवती को धोखे में रखकर एक पन्ने में हस्ताक्षर ले लिया। बाद में इसे शादी के लिए शपथ-पत्र के रूप में पेश करके वह दबाव बनाने लगा। 



ये खबर भी पढ़िए...



26 जनवरी को कर्तव्य पथ में नहीं दिखेगी छत्तीसगढ़ की झांकी! मंत्री अमरजीत ने लगाया पक्षपात का आरोप; बीजेपी का पलटवार



SP से की मामले की शिकायत



जब लड़की के मां-बाप और भाई ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इससे परेशान होकर परिजन सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई और लड़के के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले की जांच की जाएगी और फिर उसी आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 



पुलिस मामले की कर रही जांच



इसके साथ ही पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। इस बीच इस बात की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हुई तो वे भी पुलिस पर कड़ी कार्रवाई के लिए दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए युवक पर आरोप लगाए हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Love Jihad Kanker Pressure made girl marry Kanker Vishwa Hindu Parishad performance Kanker Allegations boy special community Kanker कांकेर में लव जिहाद कांकेर में लड़की पर शादी का बनाया दवाब कांकेर में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन कांकेर में विशेष समुदाय के लड़के पर आरोप