/sootr/media/post_banners/a1474e8f8fbbabe3b1518a3442dfa62d5565e36211ccdc435399d0e652d93779.jpeg)
KANKER. जिले में धर्म विशेष के युवक ने युवती से धोखे से साइन करा लिए। अब वो शादी के लिए दबाव डाल रहा है। इसके साथ ही युवक लड़की के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। मामले की शिकायत एसपी से की गई है, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। वहीं अब इस मामले में विश्व हिंदू परिषद भी सामने आ गया है। उसके पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसे लव जिहाद मानकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ITI की ट्रेनिंग के दौरान हुई थी युवक से पहचान
इस मामले की शिकायत कांकेर जिले के एसपी से युवती के परिजन ने की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वे नरहरपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं। उनकी बेटी ने आईटीआई की ट्रेनिंग ली है। प्रशिक्षण के दौरान ही उसकी पहचान बालोद जिला निवासी युवक गाजी अहमद खान से हुई। जान-पहचान का हवाला देते हुए वो बाद में युवती से शादी के लिए दबाव बनाने लगा। इस बीच उसने युवती को धोखे में रखकर एक पन्ने में हस्ताक्षर ले लिया। बाद में इसे शादी के लिए शपथ-पत्र के रूप में पेश करके वह दबाव बनाने लगा।
ये खबर भी पढ़िए...
SP से की मामले की शिकायत
जब लड़की के मां-बाप और भाई ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इससे परेशान होकर परिजन सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई और लड़के के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले की जांच की जाएगी और फिर उसी आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस मामले की कर रही जांच
इसके साथ ही पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। इस बीच इस बात की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हुई तो वे भी पुलिस पर कड़ी कार्रवाई के लिए दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए युवक पर आरोप लगाए हैं।