KANKER. कांकेर जिले के भमरागढ़ के बेडमपल्ली के जंगल में सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना के बाद फोर्स पूरे इलाके में फिर सर्चिंग अभियान चलाया, जिसमें कई सामग्री बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार स्पेशल मिशन टीम के जवान रात करीब 1 बजे अहेरी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के पैरामिली मौजा बेडमपल्ली वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान जंगल क्षेत्र में बड़ी संख्या में 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। स्पेशल मिशन टीम के जवानों ने नक्सलियों की तरफ आत्मरक्षा में फायरिंग की तो जवानों के बढ़ता दबाव देख नक्सली घने जंगल में भाग गए। इसके बाद इलाके आज भी सर्चिंग चलती रही।
नक्सलियों के बड़े हमले की योजना को पुलिस ने विफल किया
दरअसल, भूमकाल सप्ताह की पृष्ठभूमि में नक्सलियों के बड़े हमले को अंजाम देने की योजना को गढ़चिरौली पुलिस के जवानों ने विफल कर दिया। नक्सल मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो भरमार, बंदूक पिस्टल, वाकी-टाकी चार्जर और अन्य बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किए। पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल सा ने उक्त क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान की सराहना की है और तेज करने का संकेत दिया है।
यह खबर भी पढ़ें
बीजापुर में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर में तीन दिन पहले चार नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन पर 12 लाख का इनाम घोषित था। दरअसल, मद्देड एरिया के अन्तर्गत कमेटी सदस्य राकेश माड़वी, मोदकपाल, नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 2 का पीएलजीए सदस्य दुला पूनेम मनकेली, मद्देड एरिया कमेटी अन्तर्गत भोपालपटनम एलओएस कमाण्डर सोमारू उर्फ किशोर कारम एवं गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर सुरेश माडवी उर्फ सुक्का पुजारी पारा गोरना ने पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय के सामने आत्मसमर्पण किया।