कांकेर में नक्सलियों ने यात्री बस और मोबाइल टॉवर में लगाई आग, पर्चे भी फेंके, इलाके में सर्चिंग तेज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर में नक्सलियों ने यात्री बस और मोबाइल टॉवर में लगाई आग, पर्चे भी फेंके, इलाके में सर्चिंग तेज

KANKER. कांकेर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में रविवार (20 नवंबर) देर रात यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान बस में कोई यात्री नहीं था क्योंकि यह बस कोयलीबेड़ा में खड़ी थी। चालक, परिचालक को बस से नीचे उतार कर नक्सलियों ने बस में आग लगा दी। नक्सलियों ने मोबाइल फोन टॉवर में भी आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। इस नक्सली घटना के बाद जवानों की टीम ने पूरे इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। 



दरअसल, नक्सलियों द्वारा बीच बस्ती में बस को आग लगाने से लोगों में दहशत का माहौल है। नक्सलियों ने मौके पर पोस्टर भी फेंके हैं। वहीं पखांजुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीवी 45 में मोबाइल टॉवर को आग के हवाले किया है। घटना स्थल पर पर्चे भी फेंके हैं।



22 नवंबर को नक्सली बंद, लोगों से अपील भी 



इसके अलावा मलांजकुंडुम के पास नक्सलियों ने पेड़ काट कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। आस-पास के 7 से अधिक गांव में बैनर पोस्टर भी फेंके गए हैं। नक्सलियों ने पर्चे में नक्सली दर्शन पददा और जागेश सलाम को फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाया है। साथ ही स्थानीय लोगों से इसके विरोध करने की अपील भी की गई है। वहीं 22 नवंबर को उत्तर बस्तर के कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर जिले में बंद को सफल बनाने का आह्वान भी किया गया है।



ये खबर भी पढ़ें...




  • बिलासपुर में प्रेमी ने की विधवा प्रेमिका की हत्या, चरित्र शंका के चलते वारदात को दिया अंजाम, गिरफ्तार



  • यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार



    गौरतलब है कि बीजापुर जिले में 15 नवंबर को थाना उसूर, केरिपु 196, 229 का बल सीतापुर से उसूर की ओर एरिया डामिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान टेकमेटला पहाड़ी के पास 2 संदिग्धों को लुकते छिपते देखा गया। घेराबंदी कर पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ पर अपना नाम नुपो हुंगी उसूर, नुपो गंगा थाना उसूर बताया। जो उसूर थानें के रिकार्ड में अपराध क्रमांक 04/2019 के नामजद आरोपी है। सीतापुर एवं उसूर के मध्य 15 सितंबर 2019 को कुशवाहा यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल थे। पकड़े गए संदिग्धों के विरूद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्रवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।


    Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Naxalites vViolence Naxalites fired passenger bus Naxalites fired mobile tower छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की हिंसा नक्सलियों ने बस में लगाई आग नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर में लगाई आग