बिलासपुर में 17-22 जनवरी तक कराते चैंपियनशिप, देशभर की 158 यूनिवर्सिटी के 3500 खिलाड़ी आएंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में 17-22 जनवरी तक कराते चैंपियनशिप, देशभर की 158 यूनिवर्सिटी के 3500 खिलाड़ी आएंगे

BILASPUR. खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। बिलासपुर के बीआर यादव इंडोर स्टेडियम में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय इसकी मेजबानी करेगा। यहां अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कराते महिला-पुरुष चैंपियनशिप 17 जनवरी से शुरू होगी, जो 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें देशभर के 158 विश्वविद्यालयों के 3500 खिलाड़ी समेत अन्य स्टाफ पहुंचेगा। इसके लिए यहां सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।



इस चैंपियनशिप का आयोजन अखिल भारतीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। चैंपियनशिप के लिए अब तक 158 विश्वविद्यालय ने पंजीयन करा लिया है। इसमें 3500 खिलाड़ी, 145 खेल अधिकारी, 300 कोच-मैनेजर के अलावा  5000 से अधिक लोग पहुंचेंगे। 



ये खबर भी पढ़ें...






चैंपियनशिप के लिए 35 लाख का बजट



चैंपियनशिप के दौरान बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी। इसके​ लिए सरकंडा क्षेत्र के शासकीय राघवेंद्र राव पीजी विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, डीएलएस कॉलेज के साथ अन्य कॉलेजों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। चैंपियनशिप के लिए 35 लाख रुपए का बजट तय किया गया है, जिसे खिलाड़ियों से लेकर प्रचार-प्रसार, अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल व्यवस्था आदि पर खर्च किया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस और विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों की भी मदद ली जा रही है।



स्टेडियम के चारों ओर लाइटिंग भी खास



स्टेडियम के चारों ओर लाइटिंग समेत विशेष सजावट की जा रही है। ये आयोजन बिलासपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसमें जिला प्रशासन के साथ बिलासपुर नगर निगम, बिजली कंपनी, जलसंसाधन विभाग, पीडब्ल्यूडी के साथ अन्य विभागों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Bilaspur Karate Championship छत्तीसगढ़ स्पोर्टस न्यूज Chhattisgarh Sports News छत्तीसगढ़ में खेल कराते चैंपियनशिप बिलासपुर स्टेडियम बिलासपुर कराते चैंपियनशिप Sports in Chhattisgarh Karate Championship in Bilaspur Stadium