कवर्धा में ब्लास्ट का आरोपी मप्र से गिरफ्तार, विवाहिता के पूर्व प्रेमी ने मंडप के नीचे रखा था होम थिएटर, चालू करते ही हुआ था धमाका

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कवर्धा में ब्लास्ट का आरोपी मप्र से गिरफ्तार, विवाहिता के पूर्व प्रेमी ने मंडप के नीचे रखा था होम थिएटर, चालू करते ही हुआ था धमाका

KAWARDHA. कवर्धा में एक दिन पहले हुए होम थिएटर ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच के बाद खुलासा किया है। इस मामले का मुख्य किरदार नवविवाहिता ललिता मेरावी के प्रेमी था, जिसे पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।आरोपी सरजू मरकाम (33) के खिलाफ धारा 302, 307, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 03, 05 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है।  



बालाघाट की इलेक्ट्रानिक दुकान से खरीदा था होम थिएटर 



आरोपी सरजू को कवर्धा लाकर रेंगाखार थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी सरजू ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया। 31 मार्च को उसने तय किया। ग्राम मंडई जिला बालाघाट की इलेक्ट्रानिक दुकान से होम थिएटर खरीदा। पेमेंट उसने ऑनलाइन किया था। उसी दिन घर में बैठकर इसे विस्फोटक की शक्ल दी और शादी के मंडप के नीचे छोड़ आया था। 



ये खबर भी पढ़ें....






होम थिएटर को ट्राई करते समय हुआ हादसा



जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के चमारी गांव निवासी हिमेंद्र मेरावी की शादी ग्राम अंजना की ललिता मेरावी से हुई थी। 31 मार्च तारीख को दूल्हे के घर रिसेप्शन था। विवाह का कार्यक्रम होने के बाद 1 अप्रैल को दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ मायके आ गई थी। 3 अप्रैल की सुबह साढ़े 11 बजे दहेज के साथ तोहफे को नवविवाहित हिमेंद्र मेरावी अपने भाई राजकुमार मेरावी और चार अन्य के साथ चेक कर रहा था। इस दौरान उनकी नजर एक होम थिएटर पर पड़ी। होम थिएटर को जैसे ही बाक्स से खोलकर ट्राई कर ही रहे थे कि इस दौरान एक जोरदार धमाका हो गया। 



आरोपी से पूछताछ जारी 



धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान के परखच्चे उड़ गए। घटना में हिमेंद्र, राजकुमार, सूरज मेरावी, शिवकुमार, दीपक और डेढ़ साल का सौरभ झुलस गए थे। परिजनों ने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नवविवाहित हिमेंद्र की मौत हो चुकी थी। पांच अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान राजकुमार की भी मौत हो गई। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।


आरोपी गिरफ्तार सीजी न्यूज ब्लास्ट का आरोपी कवर्धा में ब्लास्ट ex-boyfriend of married woman Kawardha blast accused of blast CG News accused arrested विवाहिता का पूर्व प्रेमी