KAWARDHA. कवर्धा में अजीब तरह का विवाद सामने आया है। यहां आज सड़क पर पड़ी गिट्टी हटाने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दो युवकों ने एक सब्जी व्यापारी और उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया।
यह है पूरा मामला
इसके बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ता एकत्र हो गए और प्रदर्शन करने लगे। मामला बढ़ते देख पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहार नाका चौक स्थित नवीन मार्केट रोड पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। ठेकेदार ने रोड पर गिट्टी रखी है। इसे हटाने को लेकर स्थानीय सब्जी व्यापारी प्रकाश साहू ठेकेदार से बात करने के लिए पहुंचा था। दोनों लोग आपस में बात कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान स्थानीय निवासी अख्तर खान और उसका साथी पिंटू पहुंच गए। दोनों ने प्रकाश से गिट्टी हटाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। कुछ देर में दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान प्रकाश साहू की पत्नी, भाई और पिता ने देखा तो वह बचाने के लिए पहुंचे। आरोप है अख्तर खान ने उनको भी पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। लोगों की भीड़ जुटते देख दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। इसका पता चलते ही बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता वहां एकत्र हो गए। उन्होंने सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच मौके पर पहुंच गई है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच होगी
प्रदर्शनकारियों और लोगों को समझाकर पुलिस शांत कराने का प्रयास कर रही है। हालात को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों ने सब्जी विक्रेता का सामान भी फेंका। आरोपी लोहारा नाका का ही रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी पिंटू उसका रिश्तेदार है। दोनों के आपराधिक रिकॉर्डों की भी जांच की जा रही है।