कवर्धा में चिल्फी घाटी की खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत, 4 गंभीर, एक ही परिवार के सभी मृतक 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
कवर्धा में चिल्फी घाटी की खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत, 4 गंभीर, एक ही परिवार के सभी मृतक 

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Kawardha. छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा को जोड़ने वाली चिल्फी घाटी में तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई। इसमेम कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। ये लोग इलाहाबाद से अस्थिविसर्जन कर लौट रहे थे। 



publive-image



तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह



जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार हादसे का कारण बना है। हादसा पोलमी-आगरपानी घाटी में हुआ है। मृतकों में फागू यादव उम्र करीब 60 साल साकिन कुसमी थाना बेमेतरा, सती बाई उम्र करीब 35 साल साकीन दामाखेड़ा थाना सिमगा, कौशल्या उम्र 70 साल साकीन कुसमी थाना बेमेतरा, मालती पति राधे 45 साल बहनपुरी रायपुर के नाम शामिल हैं।



publive-image



यह खबर भी पढ़िए



निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में परोसा गया बासा खाना, बिगड़ रही यात्रियों की तबीयत



घायलों को भेजा अस्पताल



घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मृतकों के परिजन को घटना की जानकारी दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


4 killed Chilfi Valley Car fell Chilfi Valley Kawardha Accident Chilfi Valley Chilfi Valley Kawardha चिल्फी घाटी में 4 की मौत कवर्धा की चिल्फी घाटी में गिरी कार छत्तीसगढ़ न्यूज चिल्फी घाटी में हादसा कवर्धा में चिल्फी घाटी Chhattisgarh News