कवर्धा में आदिवासी समाज और पुलिस के बीच हिंसक संघर्ष, SP समेत 15 जवान घायल, IG समेत अधिकारी मौक़े पर

author-image
एडिट
New Update
कवर्धा में आदिवासी समाज और पुलिस के बीच हिंसक संघर्ष, SP समेत 15 जवान घायल, IG समेत अधिकारी मौक़े पर

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Kabirdham. ज़िले के अमरो में आदिवासी समाज के बीच पूजा स्थल को लेकर उठे विवाद के बाद हालात को नियंत्रित करने की क़वायद में जुटी पुलिस पर आदिवासी समाज के एक समूह ने पथराव कर दिया। पथराव से एसपी डॉ लाल उम्मेद समेत क़रीब 15 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। पाँच सौ से उपर की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही लाठी चार्ज भी किया है। पुलिस के प्रतिरोध के बाद उपद्रव पर आमादा समूह तितर बितर हो गया है। मौक़े पर आईजी आनंद छाबड़ा समेत आला अधिकारियों ने कैंप किया है।



झंडा फहराने को लेकर तनाव बढ़ा 

 ग्राम अमरो, प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर के पास है। यहाँ आदिवासियों का पूजा स्थल है। खबरें हैं कि इसी स्थल पर झंडा लगाने को लेकर विवाद की स्थिति थी।विवाद कथित रुप से तब बढ़ गया जबकि एक समूह बड़ी संख्या में पूजा स्थल की ओर बढ़ने लगा। पुलिस ने व्यापक बैरिकेड लगाए थे लेकिन समूह कथित रुप से उग्र हो गया और उसने बैरीकेड तोड़ दिए। पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि जब उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। भड़के समूह ने जिनकी संख्या पाँच सौ के क़रीब बताई गई है उन्होंने ज़बर्दस्त पथराव किया जिससे एसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह समेत क़रीब 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस और उपद्रवियों के बीच संघर्ष में पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और लाठी चार्ज भी किया है।



फ़िलहाल स्थिति नियंत्रित 

  पुलिस और प्रशासन की ओर से पंक्तियों के लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रित लेकिन तनावपूर्ण बताई गई है। सभी आला अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं।


आदिवासी समाज और पुलिस के बीच हिंसक संघर्ष कवर्धा हिंसक संघर्ष kawardha tribal society tribal society and police Violent conflict kawardha Violent conflict कवर्धा न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज Kawardha News Chhattisgarh News