KAWARDHA. कवर्धा जिले के ग्राम गोरखपुर गांव की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, मामले में परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाइवे रायपुर जबलपुर पर ग्राम छिरहा के पास चक्काजाम कर दिये। सड़क पर बैठक कर लापरवाही बरतने वाले अस्पताल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की है।
नसबंदी ऑपरेशन से पहले इंजेक्शन के बाद तबियत बिगड़ी
अस्पताल प्रबंधन द्वारा जांच व कार्यवाही का दावा कर रहे हैं। दरअसल ग्राम गोरखपुर की 22 वर्षीय महिला हेमा साहू दो दिन पहले नसबंदी ऑपरेशन करवाने जिला अस्पताल पहुंची थी। इस बीच 6 अन्य महिलाएं भी अस्पताल नसबंदी करवाने आई थी। परिजनों का आरोप है कि हेमा एकदम स्वस्थ थी, लेकिन ऑपरेशन से पहले इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी।
यह खबर भी पढ़ें
अस्पताल के कर्मचारी ही निजी अस्पताल ले गए
कुछ देर बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को बुलाकर स्तिथि नाजुक होने की बात कहते हुए रायपुर रेफर कर दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि अचानक से एम्बुलेंस में बैठे अस्पताल प्रबंधन के ही कर्मचारियों ने शहर के रायपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दो दिन बाद आज सुबह हेमा साहू की मौत हो गई।
आक्रोशित परिजन ने रायपुर-जबलपुर में ग्राम छिरहा के पास लगाया जाम
परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही मौत हुई है। वहीं मामले में कोई कारवाई नहीं होता देख आक्रोशित परिजन निजी अस्पताल के सामने नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर में ग्राम छिरहा के पास चक्काजाम कर दिया। हंगामा होते देख पुलिस विभाग परिजनों को समझाइश दे रहे थे, लेकिन परिजन मामले में कार्यवाही करने व मुआवजा की मांग कर रहे थे।
महिला जब अस्पताल में लाई गई तब सीरियस थी
फिलहाल निजी अस्पताल प्रबंधन का भी कहना है कि महिला जब अस्पताल में लाई गई थी तब कंडीशन सीरियस था। इसकी जनाकारी परिजनों को दी गई थी, साथ ही बचाने की पूरी कोशिश की गई। अब जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा शिकायत पर जांच का दावा कर रहे हैं।