रायपुर में कवासी लखमा ने कहा-कभी चीता लाओ, कभी कोई पंडित लाओ और देश बांटने का काम करो

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में कवासी लखमा ने कहा-कभी चीता लाओ, कभी कोई पंडित लाओ और देश बांटने का काम करो

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। मध्यप्रदेश में चीते लाने को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि इनका काम एक ही है कभी चीता लाओ, कभी कोई पंडित लाओ और देश को बांटने का काम करो। रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ये चीता चीता क्या कर रहे हैं, चीता से क्या नागर जोतेंगे। वहीं, मंत्री लखमा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश को जोड़ने का काम करते हैं। ये बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करेंगे, अडानी पर यदि लोकसभा में प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी बोला हो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।



मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला



इसके अलावा बीजेपी के टारगेट किलिंग के आरोपों को लेकर भी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी के उन नेताओं ने कभी सुरक्षा मांगी थी? किसी ने सुरक्षा के लिए आवेदन किया हैं ? वे सुरक्षा मांगेंगे तो उन्हें देंगे। बीजेपी के समय में तो केदार कश्यप के भाई को नक्सलियों ने मारा था, महेश गागड़ा, केदार कश्यप सबको सुरक्षा है। लखमा ने कहा कि सात सौ ग्राम हटाने वाले, तीन सौ घर जलाने वाले आज इस तरह की बात कर रहे हैं।



यह खबर भी पड़ें






मंत्री लखमा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं 



वीएचपी की यात्रा को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि साधु संत आ रहे हैं, वो झुग्गी झोपड़ी में जाएंगे, वे महंगाई, रोजी रोटी और जीएसटी पर बात करेंगे तो स्वागत है। वो झुग्गी झोपड़ी के लोगों को बताएं कि महंगाई कितनी बढ़ी, पेट्रोल सौ रुपए पार हो गया, ये सब करें तो स्वागत है नहीं तो ये फर्जी राजनीति न करें। बता दें कि मंत्री लखमा अपने सीधा सपाट बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। बीते दिन ही भाजपा ने पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया था और कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था और हत्याओं को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाए थे।


MP News एमपी न्यूज Kawasi Lakhma in Chhattisgarh sometimes bring cheetah sometimes bring a Pandit do the work of dividing the country छत्तीसगढ़ में कवासी लखमा कभी चीता लाओ कभी कोई पंडित लाओ देश बांटने का काम करो