खैरागढ़ विधायक के बेटे की मौत, एक महीने पहले कार एक्सीडेंट में हुआ था घायल, रायपुर अस्पताल में चल रहा था इलाज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
खैरागढ़ विधायक के बेटे की मौत, एक महीने पहले कार एक्सीडेंट में हुआ था घायल, रायपुर अस्पताल में चल रहा था इलाज

RAJNANDGAON. खैरागढ़ विधानसभा की कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र की सोमवार, 27 मार्च को मौत हो गई है। एक माह पहले  सड़क दुर्घटना में विधायक के पुत्र प्रवीण वर्मा और उसका दोस्त घायल हो गया था। इसके बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन करीब एक महीने इलाज के बाद भी डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए। बता दें कि प्रवीण सभी दोस्त जगदलपुर जा रहे थे। इस दौरान धमतरी कांकेर रोड पर इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें सवार प्रवीण वर्मा और उनके अन्य साथी घायल हो गए थे। इसके बाद रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था।



एक महीने पहले कार एक्सीडेंट में हुआ था घायल



बताया गया कि विधायक बेटा प्रवीण वर्मा अपने दोस्तों के साथ जगदलपुर के लिए गए हुए थे। पिछले माह, 19.20 फरवरी को कार से जगदलपुर जा रहे थे। इस दौरान धमतरी कांकेर रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार प्रवीण वर्मा को भी गंभीर चोटें आईं थीं। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं करीब एक महीने से ज्यादा उपचार चलने के बाद सोमवार, 27 मार्च केा दोपहर लगभग 12 बजे प्रवीण वर्मा की मौत हो गई है। 



ये भी पढ़ें...






सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि खैरागढ़ के स्वर्गीय विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ विधानसभा सीट में उपचुनाव हुए थे। जिसमें यशोदा वर्मा विधायक चुनी गईं। विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा की निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है।  सोमवार, 27 मार्च की शाम उनका अंतिम संस्कार खैरागढ़ में किया गया


Praveen Verma death MLA son death youth death in accident Khairagarh MLA son death छत्तीसगढ़ न्यूज प्रवीण वर्मा की मौत विधायक बेटे की मौत एक्सीडेंट में युवक की मौत खैरागढ़ विधायक बेटे की मौत Chhattisgarh News
Advertisment