छत्तीसगढ़ में फिर डरा रहा कोरोना; रोज बढ़ रहे केस, 4 दिन में 84 नए संक्रमित मिले, एक्सपर्ट बोले- मौसम में बदलाव का असर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में फिर डरा रहा कोरोना; रोज बढ़ रहे केस, 4 दिन में 84 नए संक्रमित मिले, एक्सपर्ट बोले- मौसम में बदलाव का असर

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार दिन में 84 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान 3548 लोगों की जांच की गई। यानी 2.4 फीसदी लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रही है। इस दौरान पिछले चार दिनों की अपेक्षा सबसे कम 532 लोगों की जांच हुई और सबसे ज्यादा 22 मरीज, इसी दिन मिले। इससे पॉजिटिविटी रेट 4.1 प्रतिशत हो गई। प्रदेश में अब 113 सक्रिय मरीज हो गए हैं। एक्टपर्ट का दावा है कि पिछले तीन चार दिनों से प्रदेश में मौसम बदला है और मरीज भी बढ़े हैं। मौसम के कारण सर्दी-बुखार की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी हैं और इनमें फिर कोरोना के मरीज निकल रहे हैं। 



रोज मिल रहे औसतन 20 मरीज



दरअसल, प्रदेश में पिछले चार दिनों में 84 नए मरीज मिले हैं। रोज औसतन 20 नए मरीज मिल रहे हैं। अचानक नए मरीज मिलने से प्रदेश में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। हालांकि, चिंता जैसी बात नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी जिलों को तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अब तक सामने आए सभी मरीज सामान्य हैं। उन्हें घर पर ही कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक होम आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को कोविड जांच के निर्देश दिए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमित मिले लोगों में सबसे ज्यादा सात-सात मरीज रायपुर और बिलासपुर से सामने आए हैं। सरगुजा, जशपुर और कोंडागांव से दो-दो तथा दुर्ग और राजनांदगांव से एक-एक मरीज मिले हैं। 



ये भी पढ़ें...






नया वैरिएंट नहीं है, इसलिए खतरे की बात नहीं 



राज्य महामारी नियंत्रण सेल के नोडल के ऑफिसर डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसकी मुख्य वजह मौसम में आया बदलाव है। बारिश की वजह से सर्दी-खांसी और वायरल बीमारियां बढ़ी हैं। इस वजह से लोगों में कोरोना के संक्रमण भी मिल रहे हैं। हालांकि, कोई नया वैरिएंट नहीं है। इसलिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है। 









तारीख


जांच


पॉजिटिव





02 अप्रैल


532


22





01 अप्रैल


1479


35





31 मार्च


849


12





30 मार्च


688


15





छत्तीसगढ़ में कोरोना रायपुर कोरोना छत्तीसगढ़ 84 कोरोना पॉजिटिव छत्तीसगढ़ कोरोना छत्तीसगढ़ 4 दिन में 84 केस Raipur Corona Chhattisgarh 84 Corona positive Chhattisgarh Corona Chhattisgarh 84 cases in 4 days Corona in Chhattisgarh