कोरबा की ASI की धारदार हथियार से हत्या, शासकीय बैरक में शव मिलने से मचा हड़कंप 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कोरबा की ASI की धारदार हथियार से हत्या, शासकीय बैरक में शव मिलने से मचा हड़कंप 

याज्ञवल्क्य मिश्रा, KORBA. बागों थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह परिहार का शव बागों थाना परिसर के पास स्थित आवास के लिए बने बैरक के कक्ष में मिला है। नागेंद्र सिंह परिहार के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।



वारदात से मचा हड़कंप 



नागेंद्र सिंह परिहार बैरक के जिस कक्ष में थे। उसे तोड़कर आरोपियों ने अंदर  प्रवेश किया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार नागेंद्र सिंह परिहार विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर ASI बने थे। पूरे मसले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। एसपी समेत सभी आला अधिकारियों के मौके की ओर रवानगी की खबर है। अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांगो थाना मौजूद है।



खबर लगातार अपडेट की जा रही है…


बांगो थाना में पदस्थ एएसआई की हत्या murder of ASI with sharp weapon murder of ASI posted in Bango police station छत्तीसगढ़ में मर्डर Murder in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News एएसआई की धारदार हथियार से हत्या