Korba. मदनपुर के पास ट्रक और कार भिड़ंत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चें शामिल हैं जो कि एक ही परिवार के हैं। सड़क हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फ़ॉरेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर श्री मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें। उनके परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।
कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फ़ॉरेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर श्री मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
उनके परिवारजनों को हर संभव सहायता…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 10, 2023
बस्तर में शोक की लहर
ट्रक अंबिकापुर की ओर जा रहा था कार बिलासपुर की ओर आ रही थी जिसके बाद मदनपुर में सीधी टक्कर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में से एक बस्तर में पदस्थ SI के पद पर पदस्थ रहा जिसका मनोज तिर्की बताया जा रहा है। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद बस्तर में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह खबर भी पढ़ें..
रायपुर में विहिप,बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी फ़्री में दिखाएंगे - द केरल स्टोरी, मीडिया में लिखा- हिंदू बहनों को फ़्री में दिखाएंगे फ़िल्म
4 मई को बड़ा सड़क हादसा 11 की मौत
छत्तीसगढ़ में 4 मई को बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में भी मृतक एक ही परिवार के थे, भीषण सड़क हादसा धमतरी से मरकाटोला एन एच 30 में हुआ। बताया जा रहा है कि यहां ट्रक और बोलेरो में टक्कर होने के कारण 11 लोगों की मौत हुई। मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक सोरम भट गांव के निवासी और एक ही परिवार के थे। वहीं शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के बालोदगहन जा रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें..
दुर्ग में इनोवेटिव एक्सपेरिमेंट, बिना हैलमेट- सीट बेल्ट जैसे कई नियमों का उल्लंघन करने पर शहर में एंट्री करने पर रहेगा प्रतिबंध