कोरबा में झाड़ियों के पीछे दिखा तेंदुआ का शावक, वीडियो वायरल हुआ तो आस-पास के लोगो में डर का माहौल

author-image
एडिट
New Update
कोरबा में झाड़ियों के पीछे दिखा तेंदुआ का शावक, वीडियो वायरल हुआ तो आस-पास के लोगो में डर का माहौल


नितिन मिश्रा, KORBA. कोरबा जिले में तेंदुए का शावक दिखा है। जिसका वीडियो डायल 112 की टीम ने बनाया है। वीडियो में तेंदुए का शावक सड़क पार करता भी दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं तेंदुए के शावक का वीडियो वायरल होने के बाद जब यह खबर लोगों तक पहुंची तो लोगों के बीच डर का माहौल बन गया है। साथ ही शावक दिखने कि जानकारी वन विभाग को दे दी गई। जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। 




डायल 112 ने मोबाइल में कैद किया शावक का वीडियो 



बालको कॉफी पॉइंट के पास से गुजरते हुए डायल 112 की टीम ने तेंदुआ को सड़क पार कर झाड़ियों में छुपते हुए देखा। दरअसल डायल 112 की टीम लेमरु से प्रसव से पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाकर वापस लौट रही थी तभी बालको के कॉफी पॉइंट के पास तेंदुए की मौजूदगी देखी गई। डायल 112 की टीम ने तेंदुए के इस शावक का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला। जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। 




कुछ दिनों पहले हुई थी शावक की मौत 



कोरबा जिले में तेंदुआ होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरबा के कटघोरा वन परिक्षेत्र में कुछ दिनों पहले तेंदुए ने शावक पर हमला किया था जिससे शावक की मौत हो गई थी। साथ ही तेंदुए ने मावेसियों का शिकार भी किया था। तेंदुआ की खबर लगते ही वन विभाग ने तत्काल जांच के लिए एक दल रवाना कर दिया गया। वन विभाग ने बालको कॉफी पॉइंट से गुजरने वाले लोगो को सतर्क रहने को कहा


Chattisgarh News leopard viral Video people scared due to Leopard News कोरबा न्यूज Leopard cub seen in bushes Korba News तेंदुआ का वीडियो वायरल तेंदुआ की खबर से डरे लोग छत्तीसगढ़ न्यूज झाड़ियों में दिखा तेंदुआ का शावक
Advertisment